भारत मे जुगाड़ियो की कमी नहीं है। यह आए दिन नई – नई तरकीब लगाकर लोग अपने काम को आसान बना लेते है। ऐसा ही एक और नया जुगाड़ देखकर आप हैरान हो जायेगे। जहा अब लोगो ने पेड़ों पर चढ़ने वाली गाड़ी तक बना डाली है।
सड़क पर चलने वाली गाड़ियों में तो भारतीयों का जुगाड़ हमने देखा ही है, जैसे पेट्रोल की महंगाई के बाद एक शख्स ने तो बिना पेट्रोल के गाड़ी चलाने के लिए साइकिल में ही गाडी के पार्ट्स को असेम्बल कर डाला। लेकिन अभी लगाया जुगाड़ इससे भी नया है। जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेगे।
भारतीय जुगाडियो ने अभी एक ऐसी गाड़ी बना डाली जो कि धड़ाधड़ पलक झपकते ही पेड़ पर चढ़ जाती है और गाड़ी में बैठा आदमी आराम से ऊंचे पेड़ पर लगे फल भी तोड़कर ले आता है। यह कमाल की गाड़ी आसानी से पेड़ पर चढ़ और उतर सकती है। साथ ही ऐसे कही भी रोकने के लिए इसमें ब्रेक भी लगाए गए है। इस गाड़ी की मदद से आसपास के छोटे पेड़ो से फल भी आसानी से तोड़े जा सकते है। इसमें बैठने के लिए एक सीट भी है। और पेड़ से तोड़े गए फलों को रखने की व्यवस्था भी की गई है। यह गाड़ी काफी सुविधा युक्त तरीके से डिज़ाइन की गयी है।
इस गाड़ी के उपयोग से पेड़ पर चढ़ने में लगने वाला समय और मेहनत तो बच ही गई है। साथ ही दुर्घटनाओं की आशंका भी खत्म हो गई है। दरअसल, ऊंचे-ऊंचे पेड़ों पर लगे फलों को तोड़ने के लिए ऊपर चढ़ने वाले लोग कई बार दुर्घटना का शिकार होकर जान तक गवा बैठते हैं या गिरकर गंभीर चोटों के शिकार हो जाते हैं। लेकिन देसी जुगाड़ ने किसानों की यह समस्या भी खत्म कर दी है। इस गाड़ी की मदद से किसान ऊंचाई पर जाकर अपने खेत या बगीचे में दवाओं का छिड़काव भी आसानी से कर सकते हैं, ताकि उनके पेड़-पौधों में कोई बीमारी न फैले। पहले इस काम में भी बहुत मुश्किलें आती थीं।