जैसे जीजा साली का रिश्ता नटखट और शैतानियों भरा होता है, वैसे ही एक देवर और भाभी का रिश्ता होता है। अगर देवर भाभी की जोड़ी घर में मौजूद होती है तो अक्सर हसी मजाक के बहुत से सिन क्रिएट हो जाते है। देवर भाभी के रिश्ते में एक माँ बेटे और भाई बहन का रूप देखने को मिलता है।
अक्सर भाभी अपने देवर को डांट लगाते हुए भी नजर आती है और आज हम आपको बताने जा रहे है की ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Devar Bhabhi Viral video) पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है की देवर और भाभी अपने घर में बैठकर हसी मजाक कर रहे है और उसी समय बैठे बैठे देवर जी अचानक “हम आपके है कौन” फिल्म का गाना “धिकतना धिकतना” गाने लगता है।

इस गाने का एक लिरिक्स दोहराते हुए देवर ने कहा ‘कब तक रहूं सबसे छोटा, आए कोई मुझसे छोटा…’ ये सुनकर भाभी को हसी आ जाती है और उसके बाद भाभी अपने देवर का कान पकड़ लेती है। इस वीडियो में देवर और भाभी के बिच जबरजस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है।
View this post on Instagram
आप देख सकते है इस वीडियो को शूट करते हुए देवर काफी शर्मा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है, ‘अरे इतना कौन शरमाता है देवरजी’। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, यह वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को लोग खूब लाइक कर रहे है और प्रतिक्रियाएं दे रहे है।