आप भी धनवान बनाना चाहते है तो हमारा ये आर्टिकल आपके बहुत ही काम आने वाला है। आज की बढ़ती महंगाई में हर कोई पैसे के पीछे भागता है और जरुरी भी हैं। लोग पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत भी करते है, लेकिन फिर भी कई लोग चाहकर भी इतने पैसे नहीं कमा पाते हैं। अगर आप भी इन्ही लोगो में से एक है तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले है जिससे आपको बहुत फायदा मिलेगा।
इन उपाय को करने से आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी और आपको कभी धन की कमी नहीं होगी। शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करे आपके जीवन में सदा कभी धन की कमी नहीं होगी। ऐसा कहा जाता है की इस दिन जो लोग माँ को याद करते है और उनकी पूजा करते है उन लोगो पर माँ की कृपा हमेशा बनी रहती हैं और पूजा के दौरान माँ को कमल का फूल जरूर चढ़ाये।
धन से जुडी समस्या के लिए एक उपाय है, गुरुवार के दिन एक नारियल ले उसे पिले कपड़े में लपेट दे फिर लड्डू, जोड़ा जनेऊ ये सभी चीज लेकर विष्णु भगवान के पास रख दे और पूजा करे और यह करते हुए विष्णु मंत्रो का जप करे। यह विधि आप सात गुरुवार तक करे फिर आपको खुद को पता चल जायेगा की आपकी धन से जुडी समस्यांए कम होने लगी हैं।
विष्णु भगवान के मुख्य मंत्र –
विष्णु रूपं पूजन मंत्र-शांता कारम भुजङ्ग शयनम पद्म नाभं सुरेशम।
विश्वाधारं गगनसद्र्श्यं मेघवर्णम शुभांगम।
लक्ष्मी कान्तं कमल नयनम योगिभिर्ध्यान नग्म्य्म।
ॐ नमोः नारायणाय. ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय।
विष्णु गायत्री महामंत्र-
ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
वन्दे विष्णुम भवभयहरं सर्व लोकेकनाथम।
विष्णु कृष्ण अवतार मंत्र- श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे। हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।
आपने देखा होगा की कुछ लोग ऐसे रहते है जिनके पास धन बिलकुल नहीं टिकता अगर आप भी उनमे से एक है तो ये उपाय जरूर करे। यह उपाय आप मंगलवार को करे, चमेली के तेल में सिंदूर मिला दे और फिर उस सिंदूर से एक नारियल पर स्वस्तिक बना दे और उस नारियल को फिर हनुमान जी के चरणों में अर्पित करदे और प्रार्थना करे की आपकी धन सम्बन्धी परेशानियां दूर हो जाये।
आगे हम आपको और भी उपाय बताने जा रहे है, शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करे। पूजा के दौरान पेड़ के सामने तीन घी के दीपक जला दे, फिर उसके बाद पेड़ की परिक्रमा करे। जब पूजा पूरी हो जाये तो एक पीपल के पत्ते को अपने घर ले जाये और इस पत्ते को अपने घर की तिजोरी या पर्स में रखे, आपको कभी धन संबंधी परेशानी नहीं होगी। इस पत्ते को आप आपके कार्यस्थल पर भी रख सकते हैं।
एक और उपाय हम आपको बताना चाहेंगे। एक इलायची ले और उसे लाल कपड़े में लपेट कर माँ लक्ष्मी के चरणों में रख दे और फिर वह कपड़ा आप अपने पर्स में रख दे, इससे आपके पास पैसे भी रहेंगे और खर्च भी ज्यादा नहीं होगा।