इंटरनेट पर एक अंकल – आंटी का बड़ा ही मजेदार वीडियो वायरल होता दिखाई दे रहा है। वीडियो में अंकल रोमांटिक अंदाज में डांस करते हैं और अंकल के डांस के जवाब में आंटी जो रिएक्शन देती है वह देखकर लोगों का हंस –हंस कर बुरा हाल हो रहा है।
इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक वीडियोस रोजाना देखने को मिलते हैं। कुछ वीडियोस लोगों के सिंगिंग के होते हैं तो कुछ डांसिंग के होते हैं। लेकिन अभी वायरल वीडियो लीक से थोड़ा सा हटकर है । इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
देहाती अंकल का सड़क पर डांस
अभी देखे जा रहे हैं वीडियो में एक अंकल रोमांटिक अंदाज मे सड़क पर धोती पहने डांस करते दिखाई दे रहे है। अंकल का अक्षय कुमार और जैकलिन पर फिल्माया गया सॉन्ग ’दिल करे चू चे’ पर कमाल का डांस देखकर एक आंटी से भी भी रहा नही गया और अंकल के डांस के जवाब में आंटी ने भी कुछ ऐसे दिया जवाब।
आंटी के गजब के रिएक्शन ने लोगों को हंसाया
View this post on Instagram
अंकल को ऐसे सड़क पर डांस करते हुए देख सड़क पर खड़ी आंटी ने अपने डांस स्टाइल से उन्हें जवाब दिया दरअसल यह दोनों अंकल आंटी पति-पत्नी है । और इन दोनों का कमाल का डांस और देसी अंदाज इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है वीडियो को देखकर लोग मजेदार कमेंट और इस पर हंसी वाले इमोजी सेंड करते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और इसे काफी लोगों ने लाइक भी किया।