आज हम आपसे हमारे इस आर्टिकल में एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) के बारे में बात करने जा रहे है, दीया ने भले ही कम फिल्मे की हो लेकिन लोग उनके काम की खूब सराहना करते है। इन्हे ख़बसूरती के मामले में सबसे अव्वल माना जाता है, इनके चाहने वालो की संख्या भी कम नहीं है। आप भी जानते होंगे की आखरी बार उन्हें 2018 में रिलीज हुई फिल्म संजू में देखा गया था।
हम आपको बता दे की दीया का बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा है, उनके पिता जर्मन थे उनका नाम फैंक हैंडरिच था। जब दीया महज 9 साल की थी तब ही उनके माता पिता का तलाक हो गया था, जिसके बाद दीया की माँ ने अजीज मिर्जा नाम के शख्स से शादी कर ली। दीया अजीज मिर्जा के काफी क्लोज थी।
दीया ने एक इंटरव्यू क्व तहत बताया था की अजीज मिर्जा ने कभी उनके असली पिता की जगह लेने की कोशिश नहीं की, उनकी इसी बात से दीया उनसे बहुत प्यार करती थी। इसी कारण से दीया हैंडरिच ने अपने सौतेले पिता अजीज मिर्जा का सरनेम अपने नाम के पीछे लगा लिया। दीया ने महज 18 साल की उम्र में साल 2000 में मिस एशिया पैसिफिक का ख़िताब अपने नाम कर लिया था।
View this post on Instagram
उनकी एक फैमिली फ्रेंड ने उन्हें इस मिस इंडिया ऑडिशन के बारे में बताया था, जिसके बाद एक्ट्रेस वहां पहुंची थी। दीया ने 16 साल की उम्र से एक मल्टीमीडिया कंपनी में काम करना शुरू कर दीया था।