आज हम बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं। आपको पता है बॉलीवुड और कास्टिंग काउच का एक अलग ही नाता है। बॉलीवुड में जिन एक्ट्रेस का कोई फैमिली बैकग्राउंड नहीं होता उनको आगे बढ़ने नहीं दिया जाता हैं। उन्हें बॉलीवुड में बहुत मेहनत करना पड़ती हैं और उनके साथ कास्टिंग काउच जैसी घटनाये भी होती हैं।
आज हम “दिल तो हैप्पी है जी” की एक्ट्रेस डोनल बिष्ट के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। डोनल बिष्ट का कहना है की एक बार फिल्म में रोल करने का ऑफर देके डायरेक्टर ने मुझे अपने साथ सोने को कहा। यह डायरेक्टर साउथ फिल्म इंडस्ट्री का हैं। डोनल बिष्ट ने पूरी बात बताते हुए कहा की एक शो में मुझे सिलेक्ट किया गया था।
डेट और पैसे भी फिक्स हो गए थे, लेकिन एक दम से मुझे इस प्रोजेक्ट से बहार कर दिया गया। जब उनसे डोनल बिष्ट ने पूछा तो उन्होंने उसे कहा की उन्हें उनकी जगह और कोई अभिनेत्री की जरूरत हैं। तब से ही डोनल की फैमिली को लगता है की मुंबई में कोई भरोसेमंद नहीं हैं। लेकिन डोनल ने अपने एक्टिंग के प्रति लगाव से मेहनत नहीं हारी।
जब फिल्म मेकर की यह गन्दी मांग सुनी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करदी। उन्हें ये बिलकुल मंजूर नहीं था की वो गलत तरिके से फिल्म इंडस्ट्री में काम करे। वह अपनी मेहनत के दम पर आगे बढ़ना चाहती थी और उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला भी उन्हें हम “रूप-मर्द का नया स्वरुप”, “लाल इश्क़” और “दिल तो हैप्पी है जी ” जैसे सीरियल्स मिल चुके हैं। डोनल 26 साल की हैं।
यह भी पढ़े : इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को लोगो ने जबरदस्ती Kiss किया था, देखे तस्वीरें