इंटरनेट पर दिशा परमार (Disha Parmar) की फैन फोल्लोविंग काफी अच्छी है। दिशा के फेन्स उनकी सादगी को काफी पसंद करते है। यही कारण है कि वह अपने पति राहुल वैद्य के साथ कहीं बाहर स्पॉट होती हैं। वैसे तो दिशा को ज्यादातर इंडियन लुक में ही देखा जाता है लेकिन जब भी वह कुछ वेस्टर्न पहनती है उनकी पर्सनालिटी में और चार चाँद लग जाते है। ऐसा ही कुछ हाल ही में भी देखने को मिला, जब वह अपने एक फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में मिनी फ्रॉक पहनकर पहुंची थीं।
अपनी फ्रेंड कि बर्थडे पार्टी कि कुछ पिक्चर्स को दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इन फोटोज में वह इतनी प्रीटी नज़र आ रही है कि उन पर से ध्यान हटाना काफी मुश्किल होगया है।
फोटोज में वह ब्लैक कलर की फ्रॉक स्टाइल ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसका फैब्रिक बेहद ही हल्का था। इस हद से ज्यादा बोल्ड होने से बचाने के लिए ड्रेस में मैचिंग इनर को जोड़ा गया था, जिसकी डीप प्लंजिंग नेकलाइन शीयर फैब्रिक से शो होती दिख रही थी।
कॉलर डिजाइन वाली इस आउटफिट में वेस्ट तक बटन डिटेल थी, वहीं कमर से ये ड्रेस फज-फ्री पैटर्न में थी। बॉडीशेप और फिटिंग के लिए वेस्टलाइन पर चौड़ी इलास्टिक को डाला गया था, जिसमें उनकी साइड कर्व्स भी हाईलाइट होती हुई दिख रही थी। इस ड्रेस में हल्के पोल्का डॉट जैसे प्रिंट बने भी दिख रहे थे और बिशप स्लीव्स उनके लुक को और स्टाइलिश बना रही थीं।
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने हूप ईयररिंग्स और पिंक कलर की स्ट्रैपी प्लैट सैंडल्स पहनी थी। वहीं मेकअप के लिए लाइट फाउंडेशन, पीच लिप्स, कोहल्ड आईज, पिंक आई-शैडो, स्लीक आईलाइनर, रोजी चीक्स के साथ बालों को साइड पार्टेड करते हुए वेव्स में खुला छोड़ा है।
कुछ दिनों पहले दिशा को लाइट मरून कलर की फ्रॉक स्टाइल शॉर्ट ड्रेस में नजर आई थीं। इस फ्रॉक ड्रेस में हसीना इतनी क्यूट लग रही थीं कि उनके लुक से नजरें हटाते नहीं बन रहा था।
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…