आज हम आपके लिए ब्रिटेन से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला लेकर आये है, यहाँ एक महिला ने एक डॉक्टर पर आरोप लगाया है की डॉक्टर ने उसे चाय में अपना Semen मिलाकर दिया। इस मामले में डॉक्टर पर केस चल रहा है और इसी हफ्ते डॉक्टर कोर्ट में पेश हुआ है, इसी के चलते घटना की डिटेल्स सामने आयी है।
खबर के अनुसार 54 वर्षीय डॉक्टर का नाम निकोलस जॉन चैपमैन है और यह Taunton के एक हेल्थ सेंटर में काम करता था पर उन्हें अभी अपने पद से निलंबित कर दिया गया है। उन पर यह आरोप है की उन्होंने के महिला को पेय पदार्थ में अपना सीमेन मिलाकर पीला दिया है महिला ने दावा किया कि जब उसने लगभग पूरी चाय पी ली तो उसे कप में Semen दिखाई दिया।
आपको बता दे की यह घटना पिछले साल सितम्बर की है जिसकी सुनवाई हाल ही में Taunton मजिस्ट्रेट कोर्ट में हुई, अपने ऊपर लगे इल्जामो से निकोलस ने साफ ही मना कर दिया है। निकोलस पर सहमति के बिना सेक्शुअल एक्टिविटी करने के प्रयास के आरोप लगाए गए हैं, पीड़िता ने बताया की उसने अपने ड्रिंक को खत्म करने का बाद कप में सीमेन पाया।
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…