दुनिया में पालतू जानवरों में सबसे ज्यादा लोगों को कुत्ते ही पसंद होते हैं। इंटरनेट पर इन कुत्तों से जुड़ी काफी मजेदार फोटोस और वीडियोस (Viral Video) आती रहती है। हाल ही में एक कुत्ते का वीडियो लोगों को खूब हंसाने वाला है।
जानवरों से जुड़े काफी वीडियोस इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं। इन जानवरों में सबसे ज्यादा वफादार माने जाने वाले कुत्ते के वीडियोस इंटरनेट पर खूब देखे जाते है। लोग अक्सर घरों में कुत्तों को पालते हैं कुत्ते भी जिस माहौल में रहते हैं उसी अनुसार अपना आचरण कर लेते हैं। कुत्तों की मासूमियत और शरारत से आप सभी अच्छी तरह वाकिफ है हाल ही में एक कुत्ते का वीडियो हंसने पर मजबूर कर रहा है जिसमे वह सड़क पर अजीब हरकत करते दिखाई दे रहा है।
कुत्ते ने की कमाल की एक्टिंग
वफादार जानवर कुत्ते के बारे में आपने काफी कहानियां सुनी होगी। लेकिन इसके पहले कभी किसी कुत्ते को एक्टिंग करते हुए नहीं देखा होगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता सड़क पर शख्स से खाने के लिए मांगने के लिए एक पैर से लंगड़ाते हुए जाता है।
लेकिन जैसे ही शख्स कुत्ते को खाने को कुछ चीज देता है कुत्ता खाने की चीज को मुंह में दबाकर सही सलामत चलते हुए सड़क के दूसरी तरफ आ जाता है। इस वीडियो को देखने वाले लोग कुत्ते की ड्रामेबाजी को देख कर हैरान होते नजर आ रहे हैं।
कुत्ते की वीडियो पर लोगों ने दिए जमकर रिएक्शन
Trust issues with animals 😂 pic.twitter.com/Vl3tbAJBs1
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) September 23, 2022
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के ट्विटर पर शेयर किया गया। महज कुछ सेकंड के इस वीडियो में कुत्ते की एक्टिंग ने लोगों का ध्यान कुछ इस तरह खींचा कि इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक और शेयर भी किया।