आज हम आपको एक बड़ी ही अजीब घटना बताने जा रहे है, अक्सर आपने लोगो को या खबरों में देखा होगा कुत्ते या बिल्ली की शादी लोग करवा रहे है, ऐसा इसलिए की वो उन पालतू जानवरो को अपने घर का हिस्सा यानि सदस्य मानते है। आज हम आपके लिए तमिलनाडु से एक ऐसा ही मामला लेकर आये है।
दरअसल तमिलनाडु के एक परिवार ने पुरे रीती रिवाज और धूमधाम से एक गर्भवती कुतिया की गोद भराई की और अब सोशल मीडिया पर इस गोद भराई की तस्वीरें वायरल हो रही है। यह इस परिवार की पालतू कुतिया है और इन्होने पुरे धार्मिक रीती रिवाजो से इसकी गोद भराई की। आप इन फोटोज में देख सकते है कुतिया के आस पास परिवार के लोग खड़े है और पूजा का सामान भी रखा है।
इस कुतिया को लाल कपडा और फूल की माला भी पहनाई हुई है, उप्पुकोट्टई के रहने वाले 43 वर्षीय कुमारसन के परिवार में उनका एक बेटा और एक बेटी है और उन सभी को जानवरो से बहुत लगाव है। कुमारसन बचपन में एक पिल्ला लेकर आये थे और जैसे जैसे वह बड़ा हुआ घर में कुत्तो की संख्या बढ़ गयी और अब इनके घर में कुल 10 पालतू कुत्ते है।
इस कुतिया को घर के लोग प्यार से सिल्क बुलाते है, कुछ दिनों से जब सिल्क परेशान लग रही थी तो कुमारसन उन्हें डॉक्टर के पास ले गए तो उन्हें वहां से खुशखबरी मिली। डॉक्टर ने बताया की सिल्क प्रेग्नेंट है और तीन महीने में वह बच्चो को जन्म देगी जिसके बाद घर वालो ने उसकी गोद भराई का फैसला किया।
कुमारसन ने अपने रिश्तेदारों को भी इस गोद भराई के लिए आमंत्रण दिया और यह गोद भराई देख पडोसी भी हैरान रह गए और अब यह फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है। यह समारोह देख सब हैरान ही रह गए।