सोशल मीडिया (Social Midea) पर एक कुत्ते का वीडियो (Video) काफी सुर्खिया बंटोरते नज़र आ रहा है। वीडियो में कुत्ते कि समझदारी और सूज -बुझ को देख लोग उसकी खूब तारीफ करते दिखाई दे रहे है।जानवरो के काफी वीडियोस इंटरनेट पर देखे जाते है। इनके कुत्ते और बिल्लियों के काफी वीडियोस देखे जाते है।
बूँद-बूँद कीमती है, डॉगी को समझ आ गया, हम इंसान कब समझेंगे?
अभी वायरल वीडियो में भी एक कुत्ता कुछ ऐसे समझदारी दिखाते नज़र आता है कि लोग उसकी समझदारी को इंटरनेट पर सराह रहे है। वीडियो में कुत्ता कैसे नल से पानी पीते दिखाई दे रह है इसको देखकर सब आश्चर्य कर रहे है और उसकी ऐसी हरकत को देखकर लोगो कि हंसी भी नहीं रुक रही।वीडियो (Video) में एक कुत्ते को पानी पीने के लिए अपने पंजे से नल खोलते हुए दिखाया गया है. अपनी प्यास बुझाने के बाद कुत्ता बड़ी ही समझदारी से नल को बंद कर देता है. वीडियो (Video)में कुत्ते कि समझदारी देखकर लोग उसकी काफी तारीफ कररहे है इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिख गया, “हर बूंद कीमती है. कुत्ता भी समझ गया, हम इंसान कब समझेंगे?”
IPS अधिकारी दीपांशु काबरा,ने किया वीडियो शेयर देखे
वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने ट्विटर पर शेयर किया है,इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस समझदार कुत्ते से लोग बहुत प्रभावित हुए. कई लोगों ने बताया कि कैसे सभी को समझदार कुत्ते से सीखना चाहिए और पानी का संरक्षण करना चाहिए.
बूँद-बूँद कीमती है…
डॉगी को समझ आ गया, हम इंसान कब समझेंगे? pic.twitter.com/wMoY7QGAnS— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 7, 2022