देखे किस तरह से, कुत्ते ने छोटे बच्चे को हंसाया तो दुनियाभर में छाया इसका विडियो – इंटरनेट पर हुआ वायरल देखे I

child or dog viral video

सोशल मीडिया पर जाना आपको जानवरों के बच्चों की गई वीडियो वायरल (Video Viral) होते हुए दिखाई देते हैं I इसमें सबसे ज्यादा छोटे बच्चे के वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं I इसके साथ में यदि उन का छोटा पप्पी या उनके घर का कोई प्यारा कुत्ता हुआ तो, वीडियो और भी ज्यादा पसंद किया जाता है I

आज के समय में कई लोग अपने घरों में डॉग पालना पसंद करते हैं I जिसके साथ में उनके बच्चे भी काफी खुश नजर आते हैं और वह कई बार उनके साथ मस्ती करते हुए भी देखे जा सकते हैं I कुत्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता बच्चे को हंसाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहा है I

यह वीडियो हमारे यहां का नहीं है ,अमेरिका के नेशनल चैनल पर दिखाया गया एक वीडियो ,है जिसको चैनल पर टेलीकास्ट किया गया था I जिसके बाद से ही है बच्चा और एक कुत्ता लोगों के बीच में खासी सुर्खियां बटोर रहा है I

वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटा बच्चा जो करीब 7 महीने के लगभग है I बच्चे को खिलाने के दौरान कुत्ते के साथ खेलते हुए देखा गया था I यह वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन इस समय यह काफी वायरल हो रहा है इस डॉग का नाम ब्रान है और जो बच्चे के आसपास घूमता हुआ दिखाई दे रहा है और उसे हंसाने की कोशिश कर रहा है I

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mel Robbins (@melrobbins)

वीडियो रिकॉर्ड करने वाली लियाम की मां एंजेला लैली लबत  को बैकग्राउंड में हंसते हुए सुना जा सकता है I इसमें बेबी लियाम और डॉग ब्रॉन को मस्ती करते हुए देखा I जब इस वीडियो को टीवी पर दिखाया जा रहा था, तो कुत्ते ने टीवी पर खुद को पहचान लिया और उत्साह से उछल पड़ा I

इस विडियो को ऑथर मेल रॉबिंस ने वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिर से शेयर किया है, जिसके बाद इसे अभी तक कई लाखो लोगो द्वारा देखा जा चूका है I

Back To Top
error: Please do hard work...