सोशल मीडिया पर इस समय हिस्ट्रीशीटर डॉन देवा गुर्जर (Don Deva Gurjar) के बारे में लोग काफी चर्चा कर रहे है I डॉन देवा गुर्जर की मौत के बाद उनकी पर्सनल लाइफ की काफी चर्चा हो रही है, जिसके बारे में हम आपको आज कुछ बताने जा रहे है I
आपको बता दे की, देवा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते थे I उनकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर अच्छी रहती है I वह आए दिन अपने वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डालते रहते थे I आपको बता दें कि कोटा में हुए हाल ही के ग्वार में डॉन देवा गुर्जर की मौत हो गई है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में लोग जानने के लिए काफी उत्सुक हो रहे हैं I
बताया जाता है कि वह अक्सर अपने स्टंट के वीडियो पोस्ट किया करते थे जिसके लिए उन्होंने अलग से कैमरामैन भी रखा हुआ था, जो उनके स्टेट का रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करता था I
देवा के सोशल मीडिया पर करीब दो लाख फॉलो वर्ष भी है I देवा ने दो शादियां की थी और खास बात यह है कि वह दोनों पत्नियों को एक साथ एक ही घर में रहती थी I इसके साथ ही दोनों शॉपिंग से लेकर करवा चौथ का त्यौहार भी एक साथ ही बनाती थी I उनकी पहली पत्नी का नाम काली माई दूसरी का इंदिराबाई था दोनों पत्नियों सोशल मीडिया पर भी एक्टिव देखी गई है और यह न्यूज़ बनाकर शेयर भी किया करती थी I
देवा का खौफ लोगो में भी देखा जाता था I उसके पास अपने पर्सनल लोग भी थे उनकी टीम में करीब 50 लोग शामिल थे I एक बार कोटा के आर के पुरम थाने में कई केस दर्ज हुए थे उस पर लूटपाट अवैध वसूली और मारपीट जैसे कई आरोप थे चित्तौड़गढ़ में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैI
देवा को उनकी हत्या पर अंदेशा भी था इसलिए उन्होंने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी I उसमें बताया गया था कि वह रावतभाटा प्लांट में लेबर सप्लाई का काम करता है I कुछ दिन पहले उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी, इसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस थाने में भी की थी, उसका कहना था कि उसे ₹5 लाख की मांग भी की गई है I
बताया जाता है कि उसकी हत्या उसके करीबी द्वारा ही की गई है I यहां से आपसी रंजिश के चलते हुई है I 2015 में देवा गुर्जर के खिलाफ कुछ लोगों ने कोर्ट में गवाही देने आए, युवक से मारपीट की थी इस युवक के दोनों हाथ पैर टूट गए थे, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था I उसके बाद से इसको कई लोग जानने लगे थे I
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…