Dream 11 App Kya Hai क्रिकेट मैच देखना और इसे खेलना सभी को काफी पसंद होता है। भारत में सबसे ज्यादा क्रिकेट के खेल को पसंद किया जाता है। वही अब क्रिकेट से जुड़े हुए कई तरह क्या एप्लीकेशन भी आपको मार्केट में देखने को मिल जाएंगे जिसके माध्यम से आप अपनी टीम बनाकर उसमें जीत हासिल कर अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं।
आज हम आपको एक ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम Dream11 2023 है, इसके माध्यम से कई लोग आज करोड़ों रुपए तक कमा रहे हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको Dream11 App Kya Hai और इसे कैसे टीम बनाकर खेला जाता है? और Dream11 में पैसे केसे जीते जाते हैं? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करने वाले हैं। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद इसमें ऐसा कुछ नहीं रहेगा जो आपको पता नहीं होगा।
Dream11 App क्या है?
आज के समय में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में आईपीएल क्रिकेट मैच का काफी क्रेज देखने को मिलता है, क्योंकि इसमें लगभग सभी देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं और इसमें कई टीमें एक साथ इस IPL महाकुंभ में देखने को मिलता है। उन सभी टीम को मिलाकर जब अलग-अलग टीम बनाई जाती है, जो इसका रोमांच और भी अधिक बढ़ जाता है।
अगर आप भी क्रिकेट मैच के शौकीन हैं तो, आप आईपीएल देखना पसंद करते होंगे उसी तरह से dream11 टीम में आप अपनी एक अलग से टीम बनाकर किसी भी खिलाड़ी का चुनाव कर सकते हैं और लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। यह आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने करने का सबसे आसान और सरल तरीका है।
Dream11 App की शुरुआत कब हुई?
Dream11 के बारे में आपको बता दें कि इसकी शुरुआत 2016 से हुई है, वैसे तो बहुत सारी वेबसाइट है जिस पर आप अपनी क्रिकेट टीम बनाकर अच्छा मोटा पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इन सभी के बीच Dream11 सबसे ज्यादा पॉपुलर और विश्वसनीय वेबसाइट और एप्लीकेशन में से एक है। यह वेबसाइट गवर्नमेंट द्वारा भी aproved है। इसके साथ ही इसमें जीती गई राशि आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Dream11 App Earn प्रोग्राम
Dream11 को ज्वाइन करने पर आपको ₹250 रूपए का बोनस भी दिया जाता है। आज के समय में इसका रेफर और Earn प्रोग्राम भी बदल चुका है। यदि आप किसी दोस्त या रिश्तेदार को इसकी लिंक Refer करते हैं तो, इसमें पर क्लिक करके उसको Code डालकर रजिस्टर करने पर दोनों को ₹100 भी मिलते हैं, जिससे आप बिना कुछ इन्वेस्टमेंट Dream11 क्रिकेट टीम बनाकर खेल सकते हैं।
Dream11 Fantasy Cricket क्या है?
Dream11 एक ऑनलाइन क्रिकेट टीम बनाकर खेलने वाली एप्लीकेशन और वेबसाइट है, जिसके माध्यम से आप क्रिकेट का नॉलेज रखते हैं तो, आप अपनी एक अलग टीम बना सकते हैं। इसमें आपको दोनों टीमों में से बेस्ट प्लेयर का चुनाव करना होता है जो कि चल रहे मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं। अगर आप के चुने गए प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो, आप वह कॉन्टेस्ट जीत सकते हैं और आपको 1st प्राइज की राशि मिलती है जो कि काफी अधिक होती है।
Dream11 को कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें
- आपको इसके लिए सबसे पहले Dream11 join करने के लिए Google play store में Dream11 app को सर्च करे।
- अब Dream11 app को अपने फ़ोन में install करे।
- उसके बाद आपको इसमें Register Button पर क्लिक करना है।
- इसमें आपको अपना mobile number डालाना है। जिस पर आपको एक OTP आता है अगर number उसी mobile में है तो OTP अपने आप enter हो जाता है।
- OTP enter होने के बाद एक screen आती है। जिसमे आपको pick an upcoming match दिखाई देता है। किसी भी मैच को select करें।
- इसके बाद आपको अपनी Dream11 team select करनी है।
- इसके बाद आपके सामने contest join करने की list आती है आप जितने रुपये वाला contest join करना चाहते है उसे join कर ले।
- यदि आप इसमें पेसे से टीम नही बनाना चाहते है, तो आप contest join नही कर सकते लेकिन सबसे नीचे Practice match join कर सकते है, जो की बिल्कुल फ्री है।
Dream11 में क्रिकेट टीम बनाने की कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
Dream11 में सभी लोगों को अपने अनुसार वैसे तो टीम बनाना होती है, लेकिन इसके लिए हम आपको कुछ विशेष रूप से प्रदान करना चाहते हैं, जिसके माध्यम से आप अपनी स्वयं की टीम बेहतर बना सकते हैं और इसमें जीतने की संभावनाएं बढ़ा सकते हैं।
- सबसे पहले किसी भी प्लेयर को सिलेक्ट करने से पहले उनके पिछले मैच का रिकॉर्ड जरूर देखें, यदि वह प्लेयर इस समय फॉर्म में चल रहा है तो आप उस का चुनाव कर सकते हैं।
- अपनी टीम का चुनाव करने से पहले आप उससे संबंधित सभी जानकारी और उससे संबंधित न्यूज़ है और प्लेयर के बारे में जानकारी जरूर ले।
- मैच शुरू होने से पहले यह जरूर देख ले कि, कौन खिलाड़ी टीम में है और किसे आप बदलना चाहते हैं। यहा मैच शुरू होने से पहले ही बदल कर रख ले।
- इसके अंदर आपको कैप्टन और वाइस कैप्टन का चुनाव काफी ध्यान रखकर करना होता है। उसके लिए पहले आप उनके बारे में रिसर्च जरूर करें क्योंकि यह आपको dream11 गेम का विनर बनाने में मदद कर सकते हैं।
- आपको बता दें कि, यदि आपको दो अलग-अलग टीमों का चुनाव करना है तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी एक से अधिक टीमें भी बना सकते हैं। इसके साथ आप एक साथ दो मोबाइल फोन का भी उपयोग कर सकते हैं।
Dream11 में कौन-कौन से गेम शामिल है
आपको यह जानकर खुशी होगी कि dream11 में सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि कई अन्य गेम पर भी आप अपना प्रेडिक्शन लगा सकते हैं। इसमें क्रिकेट, कबड्डी और फुटबॉल में रुचि रखने वाले लोग भी इस एप्लीकेशन का उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं। इसके अंदर आपको सभी देशों में होने वाले टूर्नामेंट और उनके बारे में आपको जानकारी पहले से ही मिली जाती है, जिसका चुनाव करके आप अपने लिए टीम का निर्माण कर सकते हैं।
Dream11 App Par Team Kaise Banaye
कई लोगो को Dream11 Fantasy Cricket Rules and Points System समझ में नही आता है, की किस खिलाडी को कितने पॉइंट होते है, और उसको सेलेक्ट करने पर आपको कितने पॉइंट बनते है, आज हम आपको इसके Rules and Points System के बारे में विस्तार से बताते है, जिससे आप इसे आसानी से समझ सकते है, और अपने लिए बेहतर टीम का चुनाव् कर सकते है।
- जिसे खिलाडी को captain select करते है उसके point दुगना यानी 2 से multiply हो जाते है।
- Vice captain के point 1.5 गुना होते है।
- बल्लेबाज के लिए एक रन बनाने पर उसे 0.5 point मिलते है।
- Blower एक wicket लेता है तो उसे 10 point मिलते है।
- अगर कोई players कैच करता है तो, उसके लिए 4 point मिलते है।
- खिलाडी के चौका मारने पर 0.5 point मिलते है।
- बल्लेबाज के सिक्स मारने पर 1 point मिलता है।
- Maiden Over निकालने पर T20 में 4 और ODI में 2 point मिलते है।
क्या dream11 असली पैसा देती है?
यदि आपका सवाल यही है, तो आपको बता दे, की dream11 पर, आप वास्तविक मैच के लिए अपनी फैंटेसी क्रिकेट टीम बना सकते हैं और बड़े इसमें वास्तविक पैसा कमा सकते है। इसके साथ ही पुरस्कारों के लिए अन्य खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। यहा हर मैच के लिए नकद पुरस्कार हैं और आपको अपना जीता हुआ पैसा सीधे आपके अकाउंट में मिलता है।
अंतिम शब्द
Dream11 एप्लीकेशन की बात करें तो इस एप्लीकेशन को अब तक 2.7 करोड़ से भी अधिक लोगों द्वारा अब तक डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं इसके यूजर की संख्या 4 करोड़ से भी अधिक है और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग दी गई है। इस गेम को खेलने के लिए आपको भुगतान करना होता है, लेकिन एक बात का आप जरूर ध्यान रखें यदि आप इसमें जीत नहीं पाते हैं तो, आपको इसमें अपनी राशि गंवाना पड़ सकती है। इसलिए आप इसका उपयोग सावधानी पूर्वक और अपने विवेक से करें।