क्या हुआ मथुरा में जब बीच सड़क पर सांड से भिड़ा शराबी, उसके बाद की घटना आपको हेरान कर देगी, देखे Viral Video

mathura drunk man with bull

सोशल मीडिया पर कई घटना के वीडियो वायरल होते रहे है I  जिसमें से कुछ इस तरह की होती है, जिसको देखकर आप भी हैरान हो जाते है I एक ऐसी घटनाएं कविदेओ इस समय मथुरा शहर से सामने आया है, जिसको देखकर आपके भी होश उड़ जायेगे I

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इस वीडियो को मथुरा का बताया जा रहा है I जिसमें रोड पर एक सांड बैठा हुआ होता है I हम सभी जानते हैं कि सेंड कितना ताकतवर होता है, उसके पास से गुजरने में भी लोगों को डर लगता है I लेकिन आप देखेंगे कि किस तरह से एक शराबी आदमी रोड से गुजरते हुए सांड के ऊपर बैठ जाता है और उसको मारने लगता है I

इतना ही नहीं सांड पर बैठ कर उसको मारने के बाद उसे काफी देर तक मस्ती करते हुए नजर आता है I उसको उठाकर उससे लड़ने की कोशिश करता है I इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जो शख्स सांड के साथ हरकतें करते हुए देखा जा रहा है ,उसने शराब पी रखी है और उसे इस बात का अंदाजा नहीं है कि सांड उसकी क्या हालत कर सकता है I

यह सब कुछ बीच रोड पर होता है, लेकिन कोई भी व्यक्ति से उस व्यक्ति को अलग नहीं करता है I वह उसके बाद सांड से हाथापाई करने लग जाता है एI क बार तो एहसान उसको पीठ पर बिठाकर ऊपर उछाल देता है, लेकिन उसके बाद भी वह सांड से नहीं डरता है और उससे लगातार लड़ाई का प्रयास करता रहता है I यह घटना करीब 4 से 5 मिनट तक बीच रोड पर चलती रहती है I इस समय यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है I

इस घटना को देखने के बाद कहीं लोगों ने ही शराबी व्यक्ति को काफि हिम्मतवाला बताया है और यह भी समझाया है, क्या यदि सांड उसको मारने लग गया तो वह कहीं का नहीं रह जाएगा I इस तरह की घटनाएं देखने को काफी कम मिलती है, लेकिन यह घटना काफी अलग प्रकार की है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है I आप भी इस घटना का पूरा वीडियो यहां पर देख सकते हैं I

Back To Top
error: Please do hard work...