दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर डांस(Dance) से लगा दी ऐसी आग, यूजर्स बोले- रब ने बना दी जोड़ी!

सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी में डांस (Dance) के काफी वीडियोस(Videos) देखने को मिलते है ऐसा ही अभी एक कपल क डांस वीडियो (Dance Video) लोगो को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो (Video) में दोनों की डांस में बॉन्डिंग को देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ करते नज़र आ रहे है।सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना शादी के डांस (Dance) के काफी वीडियोस (Videos) देखने को मिलते है कोई शादियों में बारात में नचता नज़र आता है तो कोई स्टेज पर डांस करते।

दूल्हा-दुल्हन का गजब का डांस

इस बीच कुछ के डांस  तो ऐसे होते है जिनको देखकर हमारी हंसी ही कण्ट्रोल नहीं होती।ऐसा ही एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) के ट्विटर(Twiter) पर देख जा रहा है। जिसमे एक दूल्हा -दुल्हन के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ करते नज़र आ रहे है।ट्विटर पर वायरल इस वीडियो में कपल गोविंदा (Govinda) के मशहूर गाने ‘तुमसा कोई प्यारा’ पर डांस कर रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन की नजर एक दूसरे से हट नहीं पा रही है।

वीडियो ने किया एंटरटेन लोगों को पसंद आई जोड़ी

३०सेकन्ड के इस ट्रेडिंग वीडियो पर से लोगो की नज़र ही नहीं हट रही है इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि जोड़ी सही मायने में एक दूसरे के लिए बनी है. दोनों के चेहरे की खुशी (Happiness) ने सभी को स्माइल करने पर मजबूर कर दिया.बता दें कि वीडियो को अब तक 15 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इतना ही नहीं लगभग 1,500 लोगों (Social Media Users) ने वीडियो को रीट्वीट भी किया है. इस वीडियो पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आए.

Social Media Viral Video:

 

 

Back To Top
error: Please do hard work...