Funny Marriage: मंडप में दुल्हन का ही मजाक बना बैठा दूल्हा, पंडितजी की भी छूट गई हंसी

Groom Makes Fun On Bride

दूल्हा –दुल्हन से जुड़ा यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन से इस तरह मजाक करता दिखाई देता है कि शादी में आए लोग और पंडित भी हंसते दिखाई दिए।

शादियों से जुड़े अलग-अलग वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं। इन वीडियोस में कभी नाते– रिश्तेदार तो कभी बराती धूम मचाते दिखाई देते हैं। हाल ही में शादी से जुड़ा एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता देखा जा रहा है। जिसमें शादी के संपन्न होने के बाद पंडित जी दुल्हन को सीख देते दिखाई देते हैं मगर पंडित जी की बात पर दूल्हा अपनी दुल्हन के मजे लेने लगता है और उनकी लोग दूल्हे की कही लाइनों पर जमकर ठहाके लगाने लगते है।

दूल्हे ने कह दी कुछ ऐसी बात

Groom Makes Fun On Bride

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी संपन्न हो गई है और पंडित जी वर और वधू को कुछ सीख देते नजर आ रहे हैं। पंडित जी दुल्हन को सीख देते हुए कहते हैं कि कुछ भी करना तो अपनी पति की इजाजत लेकर करना उनके ऐसा कहते ही दूल्हा अपनी दुल्हन से मजाक करना शुरू कर देता है और दूल्हे की बातों पर मंडप में बैठे सभी लोग ठहाके लगाकर जोर– जोर से हंसने लगते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Weddingz.in (@weddingz.in)

शादी से जुड़े इस वीडियो को weddingz.in नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इस पर अब नेटिजन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘वो रानी मुखर्जी की तरह लग रही है.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘लड़की को आगे की तस्वीर देखनी चाहिए. यह कोई मजाक नहीं है.’ अभी तक इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं।

 

Back To Top
error: Please do hard work...