Dulha Dulhan Ka Video : विदाई के समय नाराज हुई दुल्हन, कार के अंदर ही दूल्हे के गाल पर बरसाए मुक्के।

Bride Groom Viral Video

शादी-ब्याह के सीजन में शादी से जुड़े काफी वीडियो (Viral Video) इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं । इनमें से कुछ वीडियोस शादी की रस्मों के दौरान मस्ती – मजाक के होते हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियो ऐसा देखने को मिल रहा है जिसमें बिदाई के समय कुछ अजीब सा देखने को मिलता है। शादी के बाद विदाई के समय दुल्हन किसी बात से अपने दूल्हे से इतनी नाराज हो गई की दूल्हे के मुंह पर मुक्कों की बौछार कर दी।

बिदाई के बाद दूल्हा दुल्हन बैठे कार में

Viral Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के बाद विदाई की रस्म के समय दुल्हन अपने ससुराल जाने के लिए कार में बैठती है और दूल्हा भी उसके पास जाकर बैठ जाता है। लेकिन तभी दोनों के बीच कुछ ऐसी बात होती है कि दुल्हन नाराज हो जाती है और उसके बाद जो होता है उसका अंदाजा शायद दूल्हे को नहीं होगा।

कुछ अजीब बात पर बिगड़ी दुल्हन

कार में पहले तो दोनों आराम से बैठे थे इसके बाद दोनों के बीच कुछ ऐसी बात हुई कि दुल्हन, दूल्हे से नाराज हो गई और फिर दोनों हाथों से दूल्हे की मुंह को दबोच दिया और उसके गाल पर मुक्के मारे। इतना ही नहीं दुल्हन ने दूल्हे को सीट पर पटक पटक कर भी मारा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Oosm Dance (@oosm.dance)

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं वही दूल्हे को ऐसे पिटता देख लोग दुल्हन से रहम की भीख मांगने लगे ।एक यूजर ने लिखा कि बेचारे का मुंह ही सूज गया होगा। वहीं इस घटना के बाद कुछ यूजर्स दूल्हे के मजे भी लेने लगे और कहने लगे कि भाई ऐसा क्या बोल दिया था, जो अभी से ही यह हालत हो गई।

Back To Top
error: Please do hard work...