आप भी जानते है अभी शादियों का सीजन चल रहा है। कोरोना के चलते लोग शादियां नहीं कर पाए इसलिए अब लॉक डाउन खुलने के बाद लोग जोरो शोरो से शादियां कर रहे है। इसी कारण सोशल मीडिया पर काफी वेडिंग वीडियोस आ रहे है। आज कल लोग शादियों की छोटी से छोटी वीडियो शेयर करते रहते है। चाहे वह वीडियो कोई रस्म की हो या फिर वेडिंग लुक की हो।
इसी के चलते सोशल मीडिया पर एक दूल्हा दुल्हन का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है इस वीडियो में दूल्हा दुल्हन आपस में कुछ बाते कर रहे है। इस वीडियो में दूल्हा दुल्हन ने अपने लिए फुरसत के कुछ पल चुरा लिए और दोनों अपनी बातो में इतने मशरूफ थे की इनको किसी बात की समझ ही नहीं थी।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर Witty Wedding नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो देखने लायक है, इस वीडियो में दोनों दूल्हा दुल्हन की बॉन्डिंग बहुत ही अच्छी नजर आरही है और इन दोनों की बातो ने इस वीडियो को फनी बना दिया है। इस वीडियो में देखा जा रहा है की दोनों दूल्हा दुल्हन आपस में बात कर रहे है और दूल्हा को अचानक याद आता है की दोनों के कपड़ो में माइक लगा हुआ है।
View this post on Instagram
यह माइक शायद वीडियोग्राफी के लिए लगाए गए होंगे, लेकिन वीडियो में देखने लायक ये था की जब दुल्हन ने दूल्हे को कहा की माइक ऑन है और लोग उनकी बात आसानी से सुन सकते है तो दूल्हे ने कहा की माइक ऑन होने से क्या प्रॉब्लम है और फिर दूल्हे ने गाना शुरू कर दिया और गाना भी ऐसा वैसा नहीं “जिंदगी ने जिंदगी भर गम दिए” सैड सांग दूल्हे ने गया।