Dulhan Ka Dance : दुल्हन के डांस ने लूटी महफिल, सहेलियों संग खूब जमाया रंग

Dulhan Ka Dance Video

शादियों के काफी वीडियोस इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं इनमें कभी बारातियों का जबरदस्त डांस तो कभी दूल्हा – दुल्हन के डांस की जबरदस्त केमिस्ट्री सुर्खियां बटोरती है हाल ही में एक दुल्हन का डांस वीडियो (Bride Dance Video) इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जिसमें दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ कमाल का डांस करती नजर आ रही है। बॉलीवुड सॉन्ग पर अपने डांस से जलवा बिखेर की दुल्हन का वीडियो इंटरनेट के अलग-अलग प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है।

दुल्हन का जबरदस्त डांस वीडियो

Bride dance Video

देखे जा रहे वीडियो में दुल्हन और उसकी सहेलियां स्टेज पर चढ़कर बॉलीवुड के अलग-अलग सोंग्स पर जमकर धमाल करती नजर आती है। उनका डांस इतना कमाल का होता है कि शादी में आए मेहमान उनके इस डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे। दुल्हन के डांस परफॉर्मेंस को काफी शानदार तरीके से कोरियोग्राफ किया गया है।

दुल्हन का इस तरह का डांस परफॉर्मेंस शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। डांस की इस वीडियो को सोशल मीडिया की यूट्यूब पर neha daryani नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया।

Back To Top
error: Please do hard work...