शादियों का सीजन जोरो शोरो से चल रहा है, हर तरफ शादियां देखने को मिल रही है और इसी बिच शादियों से जुडी रस्मो की बहुत सी वीडियोस लोग शेयर करते रहते है। ये वीडियो देखने में बहुत ही मजेदार होती है देखते ही आपकी हसीं आप रोक नहीं पाएंगे। भारत में हर धर्म के लोग रहते है और सबके वहां शादी की रस्मे भी अलग होती है। भारतीय शादियों में सबसे ज्यादा मजा उनमे होने वाली रस्मो का ही होता है।
शादी में दिखी बहुत ही अजीब रस्म
आपने भी ऐसी कई शादियां अटेंड की होगी और उनमे ऐसी कई रस्मे होती देखी होगी जैसे बारात, जूता चुराई और डांस लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे है उस रस्म के बारे में आपने पहले शायद ही सुना होगा। इस रस्म में दुल्हन के सिर पर पापड़ तोड़े गए। अक्सर शादियों में दुल्हन के नाज़ नखरो को सिरआंखों पर रखा जाता है, लेकिन आज जो वीडियो के बारे में हम आपको बताने जा रहे है उसमे दुल्हन के ही सिर पर पापड़ तोड़े गए। यह वीडियो जम कर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में आप देख सकते है की दुल्हन खाने की टेबल के पास कुर्सी पर बैठी है और उसके सामने गोलगप्पे रखे है और दुल्हन के पास खड़े सक्श ने दुल्हन के सिर पर पापड़ रख दिए और एक झटके में उन सारे पापड़ो को तोड़ दिया। जिससे दुल्हन के ऊपर पापड़ की बरसात हो जाती है और बैकग्राउंड में बर्फी का “इति सी हंसी, इति सी खुशी” गाना बजता है।
सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल
View this post on Instagram
यह वीडियो लोग काफी पसंद कर रहे है, दुल्हन के एक्सप्रेशन देखने लायक है। यह बहुत ही प्यारा नजारा लग रहा है, दुल्हन भी इस रस्म को हस्ते हुए एन्जॉय कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है और लोग इस वीडियो को काफी लाइक और कमेंट कर रहे है। एक सक्श ने कमेंट करते हुए लिखा की मैने ऐसी रस्म पहली बार देखी और देख कर बड़ा मजा आया। वही एक ने कहा की दुल्हन बड़ी ही प्यारी लग रही है।