Alia Bhatt की डुप्लीकेट ने सबको किया सरप्राइज, उसको देखने के बाद लोगों के उड़ गए होश, वायरल विडियो I

Duplicate Alia Bhatt Viral Video

सोशल मीडिया पर आपको कहीं हीरो और हीरोइन के हमशक्ल जैसे दिखाई देने वाले लोगों के वीडियो अक्सर देखने को मिल जाएंगे I इस समय एक ऐसी लड़की का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है I जिसमें आप देख सकते हैं, कि वह हुबहू आलिया भट्ट की तरह दिखाई दे रही है और उनके स्टाइल को देखने के बाद लोग उन्हें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी समझ रहे हैं I

लड़की ने अपने स्वैग से बिल्कुल भी एहसास नहीं होने दिया कि वह डुप्लीकेट है I इंटरनेट पर इस समय उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है I इस वीडियो में दिखाई दे रही लड़की ने आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की किरदार से तुलना की है I

इस लड़की का नाम सेलेस्टी बैरागी है, जो कि इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करती रहती है और इसके काफी फॉलो वर्ष भी देखे गए हैं I जिसमें उन्हें फिल्म दिल तो पागल है के गाने पर डांस करते हैं और लिप्सिंग करते हुए देखा जा सकता है I इस वायरल वीडियो में आलिया भट्ट की डुप्लीकेट महिला ने एक सफेद और साड़ी पहन रखी है I उसके बाल भी चेहरे के सामने आ रहे हैं, जैसे आलिया भट्ट के आते हैं उन्होंने अपने आउटफिट के साथ चश्मा भी लगाया हुआ है I

जब आप इस महिला को देखेंगे तो वह बिल्कुल आपको आलिया भट्ट की तरह ही नजर आते ही दिखाई देंगे I उन के डिंपल मुस्कान और उनका रंग आलिया भट्ट की तरह ही इतना ही नहीं डुप्लीकेट लड़की की हाइट भी लगभग आलिया भट्ट जैसी ही दिखाई दे रही है I

अभी तक इस वीडियो को 5 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है और इस लड़की के लिए कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं I कई लोगों को तो यह पता भी नहीं चल पा रहा है कि आलिया भट्ट है या कोई और है I

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝑪𝒆𝒔𝒉 (@celesti.bairagey)

जो लड़की इस समय दिखाई दे रही है, वह भी एक मॉडल है, जो कि कई गानों में देखी जा चुकी है और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है आप इसकी प्रोफाइल यहां पर देख सकते हैं I

Back To Top
error: Please do hard work...