कोविड प्रोटोकाल का पालन करना हम सभी का दायित्व होता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जिनके कारण मुसीबत और बढ़ जाती है। हम आपको आज ऐसे ही दुकानदार के बारे में बताने जा रहे है, जिनके कारण कोरोना में लोगो की भीड़ को एकत्र किया। जानिये पूरा मामला।
कपडा व्यापारी ने की ऑफर की घोषणा

एक कपड़ा व्यावसायी की आज तड़के तीन बजे से पांच बजे के बीच पांच हजार रुपये के मूल्य का सूट 395 रुपये में बेचने की घोषणा कर दी जिसके बाद उस कपडे को लेने के लिए वहा पर कई लोगो की भीड़ लग गयी। जिसके कारण दुकान के बाहर फगवाड़ा के बंगा रोड पर हजारों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद मची अफरातफरी के कारण दुकानदार ने दुकान बंद कर दी और बेकाबू भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। इतने लोगो को एक साथ एकत्र करने के लिए पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हजारो लोग एकत्र हुए
पुलिस द्वारा बताया गया की फगवाड़ा-बंगा रोड पर स्थित आशू की हट्टी दुकान के मालिक आशू दुग्गल उर्फ अरमेश कुमार ने सोशल मीडिया में अपनी दुकान पर सेल की सुचना वीडियो द्वारा कर दी। घोषणा के कारण कल रात से ही दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इनकी दुकान पर पंजाब के दूसरे हिस्सों से ही नहीं पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश व हरियाणा से भी लोग खरीदी के लिए पहुंचने लगे। देखते ही देखते तीन बजे से पहले हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। करीब 700 लोगों को टोकन भी दिये गये थे। लेकिन भगदड़ की स्थिति को देखते हुए दुकानदार ने दुकान बंद कर दी।
इसके बाद लोगों ने हंगामा मचाया।
जब लोगो को कपडे नहीं मिले तो इसके कारण लोग सड़क पर ही धरने पर बैठ गये और फगवाड़ा-बंगा-चंडीगढ़ का यातायात बाधित हो गया। जिसके बाद शहर थाना प्रभारी सुरजीत सिंह और पीसीआर प्रभारी शुमिंदर सिंह भाट्टी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश शुरू हुईं। काफी प्रयास के बाद पुलिस द्वारा वहा से लोगो को हटाया गया। जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार के अलावा छह अन्य लोगों के खिलाफ भी कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।