अभी तक आपने कई तरह के आम की किस्में देखि है, लेकिन आज हम आपको एक खास तरह के आम की किस्म (सूरज के अंडे) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भी दिखने में तो फसी खूबसूरत है I इसके साथ ही यह काफी महंगा भी है, इसको देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे I
हम सभी जानते हैं, कि दुनिया में सबसे ज्यादा खाए जाने वाले फलों में आम होता है I इसको फलों का राजा भी माना जाता है, इसको पूरी दुनिया में शौक से खाया जाता है, लेकिन आपको बता दें कि दुनिया का सबसे महंगा आम अब भारत में मिलना शुरू हो गया है I इसकी कीमत इतनी है की, इसमें आप को खरीदने के लिए लोन लेना पड़ सकता है I
आपको बता दे की इस आम की मध्यप्रदेश के जबलपुर में इस अनोखे आम की पैदावार शुरू हो गई है I यह आम कुछ खास किस्म की है, जिसकी कीमत लाखों में है I यह आम स्पेशल आर्डर पर मिलता है I उसके बाद इसकी खेती की जाती है बाकी किस्म की तरह पैसे बिना सोचे समझे नहीं खरीद सकते हैं I इसके इंटरनेशन मार्केट में कीमत 2 लाख से 3 लाख किलो बताई जाती है I
ताईयो नो तामागो आम की एक ऐसी किस्म है, जो जापान के मियाजाकी प्रांत में मिलती है I वहां हर साल सबसे पहले उगाए गए इस खास और महंगे आम को बड़े स्तर पर बेचा जाता है I साल 2017 में इस आम के एक जोड़े की बोली लगाई गई थी, जिसमें यह रिकॉर्ड 3600 डॉलर यानी करीब दो लाख 72 हजार रुपये में बिकी थी I
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के निवासी संकल्प परिहार इस आम की खेती कर रहे है I इसके लिए आमों की सिक्योरिटी के लिए अपने बगीचे में तीन गार्ड और नौ कुत्ते तैनात कर रखे हैं, जिससे की उन्हें कोई चुरा ना सके I
इसमे आम में मिठास के साथ अनानास और नारियल का हल्का सा स्वाद भी आता है I इसे एक खास तरीके से तैयार करते हैं, इसके तहत आम के पेड़ पर फल आते ही एक-एक फल को जालीदार कपड़े से बांध दिया जाता है I जिससे की फल पर पूरी तरह से धूप पड़े, जबकि जाली वाले हिस्से बचे रहें I इससे आम की रंगत ही अलग होती है, पकने के बाद फल जाली में ही गिरकर लटकते हैं, तब जाकर उन्हें निकाला और बेचा जाता है I
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…