टीवी इंडस्ट्री की क्वीन के नाम से जानी जाने वाली मशहूर एकता कपूर (Ekta Kapoor) को आज सभी लोग जानते है। अभी तक इनके द्वारा कई टीवी शो बनाये जा चुके है। यह अभी तक 130 से ज्यादा टीवी शोज को प्रोड्यूस कर चुकी हैं, इन्होने की बेहतरीन टीवी शो को बनाया है।
आपको जानकर हेरानी होगी की एकता ने अपने काम की शुरुआत 15 साल की थी तब से कर दी थी। उसके बाद से अभी तक टीवी जगत में काम करती आ रही है।
एकता कपूर जो भी शोज प्रोडूस करती है वह ज्यादातर हिट ही होते है। इनमे खास कर कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, कसम से, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, ये है मोहब्बतें, जोधा अकबर जैसे कई बड़े हिट शो है जो अभी तक लोगो को पसंद आये है। आज इंडस्ट्री के अधिकतर सफल लोगो के पीछे एकता कपूर का ही हाथ है, इन्होने कई छोटे कलाकार को बड़ा बनाया है।
प्रोडूसर से पहले एकता कपूर ने इंटर्न के रूप में काम किया जिसके बाद उन्होंने 2001 में हिंदी सिनेमा में फिल्म प्रोडक्शन का रूप में कार्य शुरू किया। उन्होंने मैं झूठ नहीं बोलता, कुछ तो है और कृष्णा कॉटेज जैसी फिल्मों की निर्माण भी किया है।
आपको बता दे की एकता कपूर इस इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर चुकी है, लेकिन इन्होने अभी तक शादी नही की, उन्होने एक इंटरव्यू के दौरान शादी न करने का कारण बताया था। उन्होंने कहा कि, शादी करने का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट ये है कि यह लोगों को धैर्यहीन बना देता है। और मैं अपने काम में पूरी तरह से ध्यान लगाना चाहती हु। इसलिए मैंने अभी तक शादी नही की, अगर आप सुखी शादीशुदा जिंदगी चाहते हैं तो आपको धैर्य और दिखावे से काम लेना होगा।
आपको बता दे की इन दिनों एकता कपूर अपनी डिजिटल एप ऑल्ट बालाजी पर वेब शो पर भी काम कर रही है और इस पर कई वेब शो हिट भी हुए है।