आने वाले समय में सभी इलेक्ट्रिक कार का उपयोग करेगे। आज आपको बता दे की Regal Raptor Motors के ब्रांड Electrickar ने दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Electrickar K5 की सेल अपनी घरेलू मार्केट चीन में शुरू कर दी है। इसमे आपको सबसे सस्ती कार मिलने वाली है।
सबसे खास बात यह है की आपको यह कार अफोर्डेबल प्राइस में मिलने वाली है जिसकी कीमत एक iphone के ब्ताबर है। चीन में कंपनी इसे 2,100 डॉलर (लगभग 1.53 लाख ) में बेच रही है। जो की अब तक की सबसे सस्ती कार में से एक है। इसके साथ ही बताया गया है, की यदि कोई इसे एक से अधिक यूनिट के साथ खरीदता है तो उसे यह और भी कम प्राइस में मिल जायेगी। कपनी द्वारा बताया गया की 9 या उससे अधिक यूनिट्स खरीदता है, तो उसे इलेक्ट्रिक कार 1,800 डॉलर (लगभग 1.31 लाख रुपए) की पड़ेगी।

- हम आपको इस कार के खास विशेषता के बारे में आपको बताते है।
- कार का नाम ElectricKar K5 EV है।
- ElectricKar K5 EV दिखने में भारतीय कार टाटा नेनो की तरह दिखाई देती है।
- कार की लंबाई 2.2 मीटर और चौड़ाई 1.09 मीटर है।
- कार की ऊंचाई की बात करे तो यह 1.62 मीटर है।
- इसमे 800W क्षमता का इंजन का उपयोग किया गया है।
- कार की बेटरी 72V की है, एक बार रेचार्ग करने पर यह कर 66 कोलमीटर तक चलती है।
- कार की टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है।
हम सभी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने से पहले यही चाहते है की, कार की बेटरी सबसे ज्यादा चले। आपको बता दे की कार में लगी बैटरी पैक, कार चलाने के तरीक़े पर निर्भर करता है। यदि आपको भारत की इलेक्ट्रिक कार मार्केट की बात करें तो यहा पर जो कार मार्किट में आएगी वह सिंगल चार्ज में 300 से 350 किलोमीटर की रेंज ऑफ़र करती है।