इंटरनेट पर एक बार फिर देसी जुगाड़ का एक वीडियो वायरल होता नजर आ रहा है । जिसमें कुछ बुजुर्ग साथी अपने देसी अंदाज में कोल्ड ड्रिंक की बोतल से हुक्का बनाकर उसे इंजॉय (Enjoy) करते नजर आ रहे हैं।जुगाड़ के ज्यादातर मामले भारत में ही देखने को मिलते हैं ।यहां के लोग अपने करामाती दिमाग से कुछ ऐसे विचित्र जुगाड़ लगाते हैं कि लोग भी उन्हें देखकर हैरान हो जाते हैं .ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो इंटरनेट पर खलबली मचा रहा है।आपने लोगों को कई बार महंगे बार और पब में हुक्का इंजॉय करते देखा ही होगा । लेकिन अभी वायरल इन बुजुर्गों का देसी जुगाड़ से तैयार किया हुआ हुक्का इंटरनेट पर लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे करोड़ों बार देखा जा चुका है ।
कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बनाया हुक्का
वायरल वीडियो में कुछ बुजुर्ग साथी बैठकर कर हुक्का इंजॉय कर रहे हैं लेकिन यह उनका देसी जुगाड़ से बनाया गया है जिसके लिए 500ml की कोल्ड ड्रिंक की बोतल, चिलम और छोटी पतली प्लास्टिक की पाइप का इस्तेमाल किया गया ।बोतल में एक लेवल तक पानी भरा है उसके ऊपर छेद करके पाइप को फिट किया गया जबकि ढक्कन वाली जगह पर भरी हुई चिलम को फिट किया गया है।जुगाड़ का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर Tripho India नाम के अकाउंट से शेयर किया । इस वीडियो के न्यूज में लिखे जाने पर अब तक वीडियो को 2.3 करोड़ लोगो द्वारा देखा जा चुका है ।
पक्के यारों को टैग कर रहे हैं लोग
यह अनोखा ‘देसी जुगाड़’ देखने के बाद दोस्त-यार खुद को इस मामले पर टिप्पणी करने से नहीं रोक पाए। जैसे कुछ लोगों ने अपने दोस्तों को टैग किया, तो एक यूजर ने लिखा कि फ्रेंडशिप गोल यही है। जबकि कुछ को अपने ‘हुक्का यार’ याद आ गए। कुछ यूजर्स ने तो कहा कि अपना बुढ़ापा भी ऐसा ही होना चाहिए! और हां, चंद लोगों ने चचा के स्केचर्स वाले जूते पर टिप्पणी करने लगे।
View this post on Instagram