आज हम आपके लिए सबसे बड़ी खबर लाये है, दरअसल सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर “मेटा” कर दिया है, जी हाँ कई दिनों से इस तरह की खबर सुनने में आरही थी की फेसबुक एक नए नाम के साथ रिब्रांड करने की प्लानिंग कर रहा है और साथ ही फेसबुक “मेटावर्स” बनाने पर फोकस कर रहा है जो एक ऑनलाइन दुनिया है।
यहाँ पर लोग वर्चुअल एनवायरमेंट में ट्रांसफर और कम्युनिकेशन करने के लिए अलग अलग टूल्स का उपयोग कर सकते है। इसको पूरा करने के लिए कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी में भारी इन्वेस्ट किया है। आप जानते है की फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग है और उन्होंने यह घोषणा की है की यह एक सोशल मीडिया कंपनी से आगे बढ़कर “मेटावर्स कंपनी” बनेगी और ‘‘एम्बॉइडेड एंटरनेट’’ पर काम करेगी।
इसमें असल और वर्चुअल दुनिया का मेल पहले से कही ज्यादा होगा। इस नाम का सुझाव फेसबुक के फॉर्मर सिविक इंटिग्रिटी चीफ, समिध चक्रवर्ती ने दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे की पहले भी फेसबुक ने 2005 में भी कुछ ऐसा ही किया था, जब उसने अपना नाम TheFacebook से चेंज करके Facebook कर दिया था।
साथ ही आपको हम ये भी बता दे की फेसबुक का इस्तमाल दुनियाभर में 3 अरब से ज्यादा लोग करते है और वही भारत में 41 करोड़ लोग फेसबुक का इस्तमाल करते है। फेसबुक ने यह नाम तब बदला है, जब कंपनी पर कई देशों में ऑनलाइन सुरक्षा, भड़काऊ कंटेंट को नहीं रोकने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।