हम सभी जानते है, की बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने अभी तक शादी नही की है, लेकिन आपको बता दे की इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ उनकी कुछ तस्वीरे वायरल हो रही है, जिसमे देखा जा सकता है, की यह शादी की तस्वीरे है I आइए बताते हैं फोटो में कितनी है सच्चाई I
आपको बता दे की सलमान खान ने सोनाक्षी को फ़िल्मी दुनिया में लाने के लिए काफी मदद की है I वह सलमान खान के साथ वह मूवी में खाई दी है I इन दिनों दोनों की सोशल मीडिया पर सलमान और सोनाक्षी की फोटो वायरल हो रही है, जिसमे देखकर ऐसा लग रहा है जेसे दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं I
सलमान खान का नाम फिल्मी दुनिया में एक जाना माना नाम है, इनकी जबरदस्त एक्टिंग की वजह से वह लाखों करोड़ों फैंस के दिलों में राज कर हैं I लेकीन अभी तक उन्होंने शादी नही की है I उनका बॉलीवुड करियर तो काफी सफल रहा लेकिन पर्सनल लाइफ में वह 56 साल के हो जाने के बाद भी अभी तक कुंवारे हैं I
इंटरनेट पर वायरल हुई शादी की तस्वीर
आपक बता दे की सलमान खान की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है, जिसमे आप देख सकते है, की सलमान के करीब सोनाक्षी सिन्हा खड़ी हुए हैं और अपने मांग में सिंदूर भी लगाए हुए हैं I ऐसा लग रहा है जेसे यह उनकी शादी की फोटो है I
इसमें देख सकते है, की सलमान खान अपनी दुल्हनिया के रिंग पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं I फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि सलमान ने बिना बताए शादी रचा ली है, उसके बाद उनके फेंस इन फोटो पर उनको बधाई देते भी दिख रहे है I
क्या है इन फोटो की सच्चाई
सोनाक्षी और सलमान की शादी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है, इनकी हकीकत अलग ही है I यह फोटो झूठी है, जो की सिर्फ फोटोशॉप का प्रयोग करके कंप्यूटर से एडिट करके बनाई गई है I लेक्नी यह काफी वाइरल हो रही है, ड़े समय पहले आमिर खान और सना शेख की ऐसी फोटो वायरल हुई थी जो की जांच पड़ताल के बाद नकली पायी गयी थी I
कई बार इस तरह की फोटो असली नहीं नकली होती है, जो कुछ लोगो द्वरा बनाकर वाइरल कर दी जाती है, उसी तरह सलमान की भी फोटो वाइरल हो गयी है I