हाल ही में फरहान अख्तर ने अपनी लेडी लव से शादी की, तो न्यूली वेड कपल को विशेज देने रिया उनके घर पहुंचीं, जिसमे वह काफी खुबसुरत दिखाई दे रही थी, उनकी यह तस्वीरे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है I
आपको बता दे की शीबानी दांडेकर और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की दोस्ती कितनी गहरी व मजबूत है, इसका सबूत तब देखने को मिला था, जब मुश्किल समय में दोनों ने एक-दूसरे का मजबूती से साथ बनाए रखा। ऐसे में ये लाजमी था कि जिंदगी के सबसे खास मौके पर दोनों दोस्त मिले I
फरहान की पार्टी में आईं नजर
आपको बता दे की फरहान ने अपने घर पर ऑफ्टर वेडिंग पार्टी रखी थी। जिसमे कई सितारे आये हुए थे, वही एक रिया भी रहीं।
पहन रखी थी खुबसुरत साड़ी
इस पार्टी में रिया को काफी पसंद किया गया, एक्ट्रेस ने इस मौके के लिए वेस्टर्न ड्रेस की जगह साड़ी को चुना। उन्होंने कोई फैंसी या हेवी ट्रडिशनल ड्रेप की जगह लाइट वेट फैब्रिक चुना था।
शिफॉन की प्रिंटिड साड़ी
रिया ने जो सदी पहनी थी, वह शिफॉन की प्रिंटिड साड़ी थी। इसकी बॉर्डर पर ब्लू ऐंड वाइट कलर की लेस थी। वहीं पल्ले पर टैसल्स लगे देखे जा सकते थे। इसके साथ रिया ने फिरोजी रंग का ब्लाउज पहना था, जिसमें पतली स्ट्रैप्स देते हुए सीक्वन वर्क किया गया था, जो की काफी खुबसुरत लग रहा था।
नो–मेकअप, मेकअप लुक
रिया ने अपने बालों को खुला रखते हुए चेहरे पर नो-मेकअप लुक वाला मेकअप किया था। ये उनके फेस को बहुत सूट कर रहा था, जिससे की वह काफी हसींन दिखाई दे रही थी I
बैकलेस ब्लाउज भी किया पेयर
उनकी इस साडी के साथ उन्होंने बैकलेस ब्लाउज पहना था, जो सेक्सी टच ऐड कर रहा था।
दुल्हन शिबानी की स्टाइलिश साड़ी, भी रही खास
View this post on Instagram
पार्टी में दुल्हन बन चुकी शिबानी की बहन अनुषा दांडेकर भी पहुंची थीं। उन्होंने रफल साड़ी पहनी थी, जो स्टाइलिश बाला के लिए परफेक्ट चॉइस थी, इन दोनों को ही प्रति में काफी पसंद किया जा रहा था I
रिया की सादगी पड़ी सब पर भारी
इन सही के दरों अनुषा ने भले ही डिजाइनर साड़ी पहनी हो, लेकिन आप देख सकते है, की रिया की खूबसूरती किसी से छुपी हुई नही है, इसमे आप मेहमानों में सबसे खूबसूरत लग रही थीं, जिसकी तस्वीरे इन दिनों काफी वाइरल हो रही है।