कई बार कुछ चीजे ऐसी होती है जिसको हम काफी मेहनत करने के बाद भी नहीं कर पाते। लेकिन इन चीजों को हम कभी कभी ट्रिक लगाकर आसानी से कर पाते है। इन ट्रिक को भारत में देसी जुगाड़ कहा जाता है।
सोशल मीडिया पर जुगाड़ के काफी वीडियोस देखने को मिलते है। जिनको देखकर हम हैरान हो जाते है। काफी वीडियोस खेतो के भी देखे जाते है। जहा किसान सांसधनो के आभाव में देसी जुगाड़ लगाकर अपने काम को आसान बनाते है। ऐसा ही कुछ देसी जुगाड़ का एक किसान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में किसान हेवी सामान को ऊपर चढ़ाने के लिए देसी जुगाड़ का उपयोग करता नज़र आ रहा है। वीडियो में किसान ने सामान को ऊपर पहुंचने के लिए एक खास तरीके की ट्रॉली तैयार की। इसकी खासियत यह थी कि किसान ने अपने जुगाड़ के जरिए घुमावदार पहियों का यूज किया है। इस ट्रॉली में तीन-तीन के समूह में दो पहिए लगाए गए हैं, जिससे ट्रॉली को सीढ़ियों पर आसानी से चढ़ाया जा सकता है। कोई भी भारी सामान बेहद आराम से चढ़ाया जा सकता है।
View this post on Instagram
देसी जुगाड़ का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जुगाड़ू लाइफ हैक नाम के अकाउंट द्वारा जैसे ही शेयर किया, लोगों ने खूब पसंद किया। इसको शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस जुगाड़ मे कुछ समझ आया’. बताते चले कि इससे पहले भी किसानों द्वारा अपनाए जाने वाले देसी जुगाड़ खूब पसंद किया गया।