Whatsapp पर पापा ने लिखी ऐसी बात, पढ़कर बेटी को आ गया गुस्सा और कह दी ऐसी बात की…

Father Daughter Chat Viral

इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए कहा नहीं जा सकता। यहां कभी – कभी कुछ ऐसी चीजें देखने को मिलती है जिन पर यकीन कर पाना ही मुश्किल होता है ।ना सिर्फ फोटो और वीडियो बल्कि व्हाट्सएप (Whatsapp Chat Viral) पर की गई बातें भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल होती दिखाई देती है। ऐसा ही कुछ एक पिता और बेटी का व्हाट्सएप चैट इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल होता दिखाई दे रहा है।

हम सभी जानते हैं कि मां – बाप अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए हमेशा अच्छी समझाईश देते हैं। जब बच्चे पढ़ाई – लिखाई में कमजोर होते हैं तो मां-बाप उनकी पढ़ाई – लिखाई पर जोर देते हैं और बच्चे फिर भी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते तो पेरेंट्स उन्हें डांट भी लगाते हैं। लेकिन बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो पेरेंट्स इसका मजाक बनाते हैं कुछ ऐसा ही व्हाट्सएप चैट पर एक पिता और बेटी के बीच देखने को मिला।

बेटी की ब्लड रिपोर्ट देखकर पिता ने मारा कुछ ऐसे ताना

Father Daughter Chat Viral

व्हाट्सएप चैट पढ़ कर समझ आ रहा है कि एक पिता अपनी बेटी की ब्लड रिपोर्ट लेकर आए हैं और इसके बारे में वह अपनी बेटी को व्हाट्सएप पर बता रहे हैं यहां पर वह अपनी बेटी को टोंट मारना नही भूले। उन्होंने सबसे पहले अपनी बेटी को लिखा, ‘तेरी और तेरे फ्रेंड की ब्लड रिपोर्ट ले आया मैं.’ फिर बेटी ओके में जवाब देती है. इसके बाद उसके पिता ने टॉन्ट मारते हुए लिखा, ‘रिपोर्ट्स में भी वो ए पॉजिटिव है और तू बी निगेटिव.’ यह पढ़कर बेटी समझ गई कि पापा उसकी बेटी को पढ़ाई को लेकर तंज कस रहे हैं. उसने ‘पापा प्लीज’ लिखकर ढेर सारे रोने वाले इमोजी डाले।

पोस्ट पर लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

हम सभी जानते हैं कि आजकल इंग्लिश मीडियम में नंबर के अलावा ग्रेडिंग सिस्टम से भी मार्किंग की जाती है। जिसमें A+ सबसे अच्छा फिर A,A -, B+ ,B,B – और फिर ऐसे ही C+,C और C –होते हैं । इसी चीज को लेकर बेटी ने पिता बेटी के पिता ने बेटी का मजाक बनाया। पिता बेटी के इस कन्वर्जन को ट्विटर पर Momo नाम की एक लड़की ने स्क्रीनशॉट करके शेयर किया। पिता और बेटी के बीच के कन्वर्सेशन को पढ़ने के बाद नेटिजन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा, ‘गजब पिता हैं।’

Back To Top
error: Please do hard work...