इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए कहा नहीं जा सकता। यहां कभी – कभी कुछ ऐसी चीजें देखने को मिलती है जिन पर यकीन कर पाना ही मुश्किल होता है ।ना सिर्फ फोटो और वीडियो बल्कि व्हाट्सएप (Whatsapp Chat Viral) पर की गई बातें भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल होती दिखाई देती है। ऐसा ही कुछ एक पिता और बेटी का व्हाट्सएप चैट इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल होता दिखाई दे रहा है।
हम सभी जानते हैं कि मां – बाप अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए हमेशा अच्छी समझाईश देते हैं। जब बच्चे पढ़ाई – लिखाई में कमजोर होते हैं तो मां-बाप उनकी पढ़ाई – लिखाई पर जोर देते हैं और बच्चे फिर भी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते तो पेरेंट्स उन्हें डांट भी लगाते हैं। लेकिन बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो पेरेंट्स इसका मजाक बनाते हैं कुछ ऐसा ही व्हाट्सएप चैट पर एक पिता और बेटी के बीच देखने को मिला।
बेटी की ब्लड रिपोर्ट देखकर पिता ने मारा कुछ ऐसे ताना
व्हाट्सएप चैट पढ़ कर समझ आ रहा है कि एक पिता अपनी बेटी की ब्लड रिपोर्ट लेकर आए हैं और इसके बारे में वह अपनी बेटी को व्हाट्सएप पर बता रहे हैं यहां पर वह अपनी बेटी को टोंट मारना नही भूले। उन्होंने सबसे पहले अपनी बेटी को लिखा, ‘तेरी और तेरे फ्रेंड की ब्लड रिपोर्ट ले आया मैं.’ फिर बेटी ओके में जवाब देती है. इसके बाद उसके पिता ने टॉन्ट मारते हुए लिखा, ‘रिपोर्ट्स में भी वो ए पॉजिटिव है और तू बी निगेटिव.’ यह पढ़कर बेटी समझ गई कि पापा उसकी बेटी को पढ़ाई को लेकर तंज कस रहे हैं. उसने ‘पापा प्लीज’ लिखकर ढेर सारे रोने वाले इमोजी डाले।
पोस्ट पर लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
No one can roast you better than your father😭😭 pic.twitter.com/thMzhOabal
— MoMo🥟 (@diimplegirll) October 15, 2022
हम सभी जानते हैं कि आजकल इंग्लिश मीडियम में नंबर के अलावा ग्रेडिंग सिस्टम से भी मार्किंग की जाती है। जिसमें A+ सबसे अच्छा फिर A,A -, B+ ,B,B – और फिर ऐसे ही C+,C और C –होते हैं । इसी चीज को लेकर बेटी ने पिता बेटी के पिता ने बेटी का मजाक बनाया। पिता बेटी के इस कन्वर्जन को ट्विटर पर Momo नाम की एक लड़की ने स्क्रीनशॉट करके शेयर किया। पिता और बेटी के बीच के कन्वर्सेशन को पढ़ने के बाद नेटिजन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने लिखा, ‘गजब पिता हैं।’