आज हम आपके लिए ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला लेकर आये है। यह मामला एक महिला टीचर से जुड़ा हुआ है इस महिला का नाम पेट्रीसिया क्रिस्टीन है। दरअसल पेट्रीसिया की एक सख्श से सगाई हुई थी पर कुछ वजहों से उनकी यह सगाई टूट गयी। जिसके बाद इस महिला टीचर को काफी धक्का लगा।

जिसके बाद से इस महिला ने ऐसा फैसला लिया जिसे सुन कर आप सब हैरान हो जायेंगे। दरअसल इस महिला ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाकर खुद से ही शादी कर ली। सगाई टूटने के गम से बाहर आने के लिए टीचर ने खुद से ही शादी करने का फैसला लिया। उसके बाद अपने सारे दोस्तों को बताया की वह शादी करने जा रही है।
उसके बाद पेट्रीसिया ने अपने शादी के कार्ड छपवाए और अपने दोस्तों पर रिश्तेदारों में बटवाये और उसी के साथ अपने लिए एक खूबसूरत वेडिंग गाउन भी खरीदा। उसी के साथ एक हिरे की अंगूठी ली और एक पार्टी का इंतजाम किया उसके बाद इस बात का एलान किया की वह खुद से ही शादी करेगी।
फिर पेट्रीसिया की शादी का दिन आया और वह वेडिंग गाउन पहन अपने दोस्तों के साथ दुल्हन बनकर वेडिंग प्लेस पहुंच गयी। वहां और भी कई मेहमान मौजूद थे। उसने सबके सामने खुद से हमेशा प्यार करने और खुश रहने का वादा किया। 28 साल की पेट्रीसिया को सगाई टूटने के बाद अहसास हुआ की लाइफ में कमिटमेंट से ज्यादा कुछ नहीं होता है। इस शादी के बाद पेट्रीसिया ने कहा की में महिलाओं को यह बताना चाहती हूँ की सबसे खास रिश्ता खुद के साथ होता है।