स्कूल एक ऐसी जगह है जहां बच्चों के भविष्य की नींव रखी जाती है। जहां बच्चों को नैतिक मूल्यों के साथ शिष्टाचार भी सिखाया जाता है। उनका पूरा ढांचा तैयार करने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। लेकिन उत्तरप्रदेश के एक स्कूल में कुछ अलग ही गंगा बहती नजर आ रही है। यहां स्कूल की टीचर खुद असभ्य व्यवहार करती दिखाई दे रही है उनका यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से देखा जा रहा है। जिसमें दो – तीन महिला टीचर आपस में मारपीट और गाली – गलौज करती दिखाई दी।
टीचरों का वीडियो हुआ वायरल
घटना 2 अक्टूबर गांधी जयंती वाले दिन की बताई जा रही है। जहां सरकारी स्कूल की टीचर आपस में मारपीट पर उतर आए और इस पूरे नजारे को युवा छात्राएं मुख दर्शक बनकर देखती रही। महिला टीचरों के बीच के इस दंगल और गाली गलौज को देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं।
A fight broke out between the two female teacher of Govt School in Hamirpur Uttar Pradesh. pic.twitter.com/iC69WoZzhv
— Ahmed Khabeer احمد خبیر (@AhmedKhabeer_) October 3, 2022
इस पूरे मामले की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीसीए) को मिली तो उन्होंने मारपीट और गाली गलौज करती इन तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया।