Animal Viral Video: शेरों से हुई लड़ाई तो खौला भैंसों का खून, उसके बाद शेर को भी दुम दबाकर भागने पर किया मजबूर, देखे वायरल विडियो

Fight with lion viral video

सोशल मीडिया पर आपको कई तरह के जानवरों की वीडियो (Animal Viral Video) देखने को मिल जाएगी, जिसमें अधिकतर आपको जंगली जानवरों के बीच होने वाली लड़ाई को देखा जा सकता है I इसमें इस तरह की खतरनाक लड़ाई होती है, जिन्हें अपने साथ पहले कभी नहीं देखा होगा एक ऐसी ही लड़ाई का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है I

जिसमें आप देख सकते हैं, कि किस तरह से देशों ने शेरों पर हमला करके शेरों के झुंड को ही भगा दिया है I हम सभी जानते हैं कि शेर जंगल का राजा होता है वह किसी से भी नहीं डरता है I उसके सामने सभी जानवर डर के मारे कांपने लग जाते हैं I

लेकिन जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो, आप भी हैरान रह जाएंगे इसको देखकर आपको भी शेरों की ताकत का भरोसा खत्म हो जाएगा I वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन से चार शेयर एक भेजें पर हमला कर देते हैं I लेकिन उसके बाद वहां खड़ी अन्य भेजें यह सब देख लेती है और उनका भी खून खौल जाता है I

उसके बाद वो सभी मिलकर जिस तरह से शेरों पर हमला करती है उसे देखना काफी रोमांचक है I जब शेर भेजो पर हमला करने के लिए आते हैं तो, उस समय भेंसो मिलकर झुंड में पलट कर वार करने लग जाती है और एक दूसरे से लड़ाई करने लग जाते हैं I उसके बाद यह देखकर शेयर की पूरी फैमिली वहा से भाग खड़ी होती है I

इस तरह से सभी वैसे मिलकर शेर का सामना करते हैं और उन्हें डरा कर जंगल से भगा देती है I इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने इसकी काफी तारीफ की है I जिस तरह से उन्होंने हमले से अपने आप को बचा लिया और शेरों को भी डरा कर भगा दिया I

वीडियो को theglobalanimalsworld नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है I वीडियो काफी जबरदस्त है, जिसे देखकर एक यूजर ने कमेंट किया, “इसे कहते हैं ग्रुप फाइटिंग” वहीं एक अन्य यूजर ने वीडियो देखकर लिखा, “भैंसों का झुंड आग के साथ खेल रहा है I”

Back To Top
error: Please do hard work...