सोशल मीडिया पर एक लड़का -लड़की क लड़ाई का वीडियो काफी तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है। दोनों दिल्ली में मेट्रो ट्रैन में किसी बात ही बहस को लेकर लड़ाई करते नज़र रहे है। यह कोई प्रैंक वीडियो है या फिर कपल के बीच असल में लड़ाई हुई है इस बात को बात पाना थोड़ा मुश्किल है।
दोनों आपसे में बात करते हुए लड़ाई करना शुरू कर देते है। दोनों के कन्वर्सेशन से यह तो समझ आ रहा है की दोनों पहली बार तो नहीं मिले। फिर दोनों की बहस कुछ इतनी बढ़ जाती है कि लड़की साथी को थप्पड़ मारने लगती है. जवाब में लड़का भी हाथ चला देता है।दोनों किसी कपडे कि बात पर बहस करते करते लड़ पड़ते है। शुरुवात में लड़की ,लड़के से कहती है हजार रुपए की टी-शर्ट लाई हूं, जारा से. देख ले पैकेट हटा कर. जवाब में लड़का कहता है- 150 रुपए की है टी-शर्ट. लड़की को गुस्सा आ जाता है वह लड़के पर हाथ उठा देती है. लड़का उसे चेतावनी देते हुए कहता है- हाथ कम उठाना. ठीक है. पब्लिक प्लेस है. लड़की ने कहा- मुझसे मत बोल. लड़के ने कहा- मुझसे मत बोल. लड़के ने कहा- मत बोल. चल निकल यहां से.
लड़की अटैक करने के लिए दोबारा बढ़ी और कहा- इज्जत कर ले लोग देख रहे हैं. चुप हो जा. इसके बाद दोनों एक-दूसरे से निकल जाने को कहते हैं. इसके बाद लड़की ने कहा- मेरी जिंदगी में मत आना आज के बाद भूल कर भी और उसने लड़के को थप्पड़ जड़ दिया.जवाब में इस बार लड़के ने भी हाथ चला दिया और कहा- अभी दिलाता हूं तेरे को इज्जत.लड़की ने लड़के को फिर से पीटना शुरू कर दिया और कहा- मम्मी को बोलूंगी मैं देख. तेरे जैसे लड़के किसी को भी ना मिले इतना तू गंदा बंदा है.पब्लिक प्लेस में, मेट्रो में तू तमाशा कर रहा है. इतना कहते-कहते वे दोनों मेट्रो से उतर जाते है।
वीडियो में दोनों कि बातचित से यह तो समझ आ रहा है कि दोनों भाई – बहन हो सकते है। इस वीडियो पर लोग कमेंट में जमकर अपने रिएक्शन देते नज़र आ रहे है। एक यूजर ने लिखा- इतना भी धैर्यवान नहीं होना था लड़के को (सेल्फ रिस्पेक्ट नाम की भी कोई चीज होती है). दूसरे ने लिखा- बिलकुल भाई-बहन की तरह लड़ रहे है ‘how cute ।
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…