अभी तक आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के शिकारी जानवरों को देखा जिसमें शिकार करते हुए भी देखा है I सबसे ज्यादा आप मछलियों का शिकार करते हुए वीडियो को देखते हैं लेकिन अक्सर हमने देखा है, कि मछलियों का शिकार कोई पक्षी या कोई अन्य जानवर करता हुआ देखा जाता है I
लेकिन आज हम आपको एक हैरान करने वाला वीडियो दिखाने जा रहे हैं I जिसमें मछली का शिकार किसी पक्ष ने नहीं बल्कि एक बिल्ली ने किया है I जी हां आपने सही सुना इस बिल्ली ने मछली का शिकार किया है, जिसका वीडियो समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है I
हमने अक्सर सुना है कि बिल्लियां चूहों का शिकार करने में काफी माहिर होती है I लेकिन यह कैसा वीडियो है जिसके बाद आप सोचने लग जाएंगे कि बिल्लियां चूहों के साथ-साथ मछलियों का शिकार करने में भी माहिर होती है I
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, किस तरह से एक मछली तालाब के किनारे बैठी हुई होती है और वह बिल्कुल शांत अपने घात लगाकर बैठे हुए दिखाई दे रही है I उसे देख कर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है कि यह मछली का शिकार करने वाली है I
लेकिन जैसे ही तालाब में उसे मछली दिखाई देती है I वह अपना पंजा पानी के अंदर मरती है और एक मछली पकड़कर बाहर ले आती है I उसके बाद वह उस मछली को मुंह में पकड़कर बड़े आराम से ले जाती हुई नजर आ रही है I इस वीडियो को देखकर कहीं लोग हैरान हो गए कि मछली ने जिस तरह से शिकार किया है, उसमें सभी बिल्ली की तारीफ कर रहे हैं इस बिल्ली का वीडियो अभी यहां पर देख सकते हैं I
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को cats_usa_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. अब तक इस पर कई हजार कमेंट भी आ चुके है I
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…