अगर हम कलाकारों की बात करे तो इस दुनिया में इसकी कोई कमी नहीं हैं लेकिन आज हम इंसानी कलाकार की बात नहीं कर रहे है। और जहाँ पर कलाकार की कलाकारी कमजोर पड़ जाती है वहां प्रकृति अपने करिश्मे दिखाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कलाकार की अद्भुत कलाकारी दिखाने वाले है जिसे देख कर आपको अपनी आँखों पर ही भरोसा नहीं होगा। इस कलाकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं।
15 सेकंड के इस वीडियो ने कर दिया हैरान।
बता दे की जिस वीडियो की हम आपसे बात कर रहे है वह सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर फॉर्मर बास्केट बॉल प्लेयर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रेक्स चैपमैन (Rex Chapman) ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। जिसमे सूरजमुखी फूल है जिस पर एक महिला बैठी हैं। लेकिन यह जरुरी नहीं है की फूल पर महिला ही बैठी है। क्योकि इसको समझने के लिए आपको यह वीडियो बहुत ही ध्यान से देखना होगा। क्योकि यह बहुत ही हैरान करने वाला हैं।
कई लोग इस वीडियो को देखकर हुए परेशान
Mind blowing art… pic.twitter.com/viHwOwfBZR
— Rex Chapman?? (@RexChapman) May 28, 2021
अभी तक इस वायरल वीडियो को कम से कम 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है लेकिन इस कलाकार की प्रतिभा को देखकर हर कोई परेशान है की आखिर इसमें महिला है की तितली हैं। यह किसी को भी समझ नहीं आ रहा है आप भी समझना चाहते है तो इस 15 सेकंड के वीडियो को बड़ी गौर से देखिये और समझिये।