भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल 66 साल की उम्रे करने जा रहे, दूसरी शादी, 28 साल छोटी है लड़की, देखे तस्वीरे I

Former Indian Cricketer Arun Lal

भारत में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेल पसंद किया जाता है I क्रिकेट आज भारत का एक लोकप्रिय खेल है और इसे सभी लोग काफी पसंद करते हैं I आज हम आपको क्रिकेट से जुड़ी एक खास खबर बताने वाले हैं I जिसने आपको बताएंगे कि भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने बड़ा फैसला लिया है आज अरुण की उम्र 64 साल हो चुकी है I

लेकिन अरुण 28 साल छोटी लड़की से शादी करने का फैसला किया है, उनकी होने वाली पत्नी उनसे 28 साल छोटी है I आपको बता दें कि भारत के पूर्व ओपनर अरुण लाल यादव बुलबुल शाह से शादी करने वाले हैं I बुलबुल से आप की उम्र 38 साल बताई जा रही है दोनों एक दूसरे को काफी समय से अच्छी तरह से जानते हैं I

इससे पहले उन्होंने रीना से शादी की थी लेकिन बिना शादी के लिए रजामंदी दे दी है I देखना लंबे समय से बीमार है I वह पति की दूसरी शादी से काफी खुश है और वह चाहती है कि उनके पति दूसरी शादी करें और बोलना एक महीने पहले ही सगाई की है और दोनों काफी समय से साथ में रह रहे है I

आपको बता दें कि अरुण लाल का जन्म 1955 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था I वही बुलबुल शाह से उनकी शादी 2 मई को कोलकाता के पीयरलेस होटल में होने वाली है I अरुण शादी के कार्ड बांटने शुरू कर दिए हैं I इसके साथ ही अरुण ने कमेंट्री भी किए और 2016 में उन्हें कैंसर हो गया था उसके बाद उन्होंने कमेंट्री छोड़ देती है, अरुण बंगाल क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं I

आपको बता दें कि उन्होंने 1982 से उन 90 के बीच में भारत के लिए कुल 16 टेस्ट मैच खेले हैं और 3 वनडे मैच खेले हैं I इस दौरान उन्होंने 729 और वनडे में 120 रन बनाए टेस्ट में उनके बल्ले से छह अर्धशतक और वनडे में 1 अर्धशतक जमाया है, वह दोनों ही फॉर्मेट में खेल चुके हैं I

लेकिन उनका टीम में बेहतर प्रदर्शन नहीं होने के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था I इसके बाद उन्होंने खेल नहीं खेला है I लेकिन इन दिनों में अपनी शादी को लेकर चर्चा में है जो कि काफी वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है I

Back To Top
error: Please do hard work...