सभी खिलाडी टीम इंडिया की तरफ से खेलने का सपना पूरा करने के लिए काफी मेहनत करते है, इसमे से कुछ को तो टीम में जगह मिल जाती है, लेकिन कुछ खिलाडी एसे भी होते है, जो की बेहतर खिलाडी होने के बाद भी उन्हें टीम के अंदर जगह नही मिल पाती है I
भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी का आगाज हुआ जिसमे कई खिलाड़ियों ने पहले राउंड में कई दमदार पारियां खेली और आगे भी बढे है I वही आपको बता दे की मुंबई के बल्लेबाज सरफराज ने सौराष्ट्र के विरुद्ध दोहरा शतक जड़ा है और मुंबई की तरफ से खेलते हुए सरफराज ने 401 गेंद में 275 रन की शानदार पारी अपनी टीम के लिए खेली I
इसके साथ ही उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ पारी में खेलते हुए 30 चौके और 7 छक्के भी लगाये थे I सरफराज (sarfaraz khan) ने 2019-20 की रणजी ट्रॉफी में भी रनों की बेहतर पारी खेली I आपको बता दे की उनके पिछले सीजन में छह मैचों में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे, जो की एक बेहतर प्रदर्शन है I अगेर उनके रणजी ट्रॉफी में आखिरी नौ स्कोर की बात करे टतो वह इस प्रकार हैं-
उन्होंने नाबाद 71 (140 गेंद), 36 (39), नाबाद 301 (391), नाबाद 226 (213), 25 (32), 78 (126), 177 (210), 6 (9) और 275 (401) रन बनाये है I लेकिन इन सभी के बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नही मिल पायी है I सरफराज अब भी टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल नहीं हुए हैं I
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जिसमे सरफराज खान को इसमे खेलने का मोका नही दिया गया है I
सरफराज खान के नाम पिछली नौ पारियों में 200 की औसत से 1195 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है, इसके साथ ही 2 दोहरे शतक और एक तिहरा शतक भी उन्होंने लगाया है I उनके प्रयास अब भी जारी है, ताकि आगे चलकर उन्हें टीम में शामिल किया जाए I