सोशल मीडिया पर हो जाना आपको कई तरह के जानवरों के वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिसमें सबसे ज्यादा कुत्ते बिल्ली की वीडियो काफी वायरल (Viral Video) होते हुए देखते हैं I लेकिन आज हम आपको लोमड़ी की बच्चों का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो कि सोशल मीडिया पर इस समय कहां वायरल हो रहा है I जिसको देखकर आप भी यकीन नहीं करेंगे कि जिस तरह से लोमड़ी के बच्चे बोल के साथ खेलते नजर आ रहे हैं I
हम सभी जानते हैं कि बच्चे किसी की भी हो काफी क्यूट होते है I वह चाहे शेर के हो या चीते के, लेकिन चालाक लोमड़ी के बच्चे देख कर लोग काफी खुश हो जाते हैं I जानवरों के बच्चों की वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद किए जाते हैं, जानवरों के बच्चे इंसान के बच्चों की तरह की हरकतें करते हुए देखे जाते हैं I उसी तरह से वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोमड़ी के दो बच्चे किस तरह से इंसान के बच्चों की तरह बॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं I
वीडियो में देख सकते है, की लोमड़ी के दो बच्चे कहीं से गेंद को खोज लेते हैं और इसके साथ खेलते हुए नजर आते हैं I लोग भी के बच्चे वालों के साथ इस तरह से उछल कूद करते दिखाई दे रहे हैं I जिसे देखना काफी रोमांचक है, इसके साथ ही बच्चे का लोड करना भी काफी लोगों को पसंद आ रहा है I आप भी इस वीडियो को यहां पर देख सकते हैं I
वाले वीडियो को Yoda4ever नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है I वीडियो के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा, ‘लोमड़ी के बच्चे बॉल से खेल रहे हैं.’ लोमड़ी के बच्चों का वीडियो लंबी थकान के बाद आपको मुस्कुराने के लिए मजबूर कर देगा I
Fox cubs playing with a ball in the garden.🦊🎾🤩 pic.twitter.com/cyXA1AGxDB
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) April 12, 2022
अभी तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, इसके साथ ही कई लोगो ने वीडियो पर कमेंट किया है, जिन्हें आप यहा पर देख सकते है I