Funny Video : चाची को बच्चों की तरह मस्ती करना पड़ा महंगा, फिसलते हुए धड़ाम से गिरी

Chachi ka Funny viral video

एक चाची का मस्ती में फिसल पट्टी से फिसलने का वीडियो (Funny Video) लोगो को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में जैसे ही चाची फिसलती है। उनका यहां मस्ती भरा अंदाज देखकर लोगों की हंसी कंट्रोल नहीं हो रही।

गिर गईं चाची, खुद ही हंसने लगीं

Funny Viral Video

इंटरनेट आजकल मनोरंजन का साधन बन चुका है यहां लोग मजेदार वीडियोस बनाकर शेयर करके लोगों का मनोरंजन करते हैं। इसी कड़ी में एक चाची का स्लाइडिंग स्विंग पर मस्ती करता वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। वीडियो में चाची मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है लेकिन उनके साथ एकदम से दुर्घटना होती है फिर भी वह हंसते मुस्कुराते दिखाई दे रही है।

स्लाइडिंग झूले पर मस्ती करते हुए गिरने के बाद चाची को काफी चोट तो लगती है पर वह अपनी चोट पर ध्यान नहीं देती बल्कि खुद ही जोर जोर से हंसने लगती है। स्लाइडिंग स्विंग से इस बुजुर्ग महिला को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कोई छोटा बच्चा फिसलता है । लेकिन जैसे ही यह महिला नीचे आई ।मुंह के बल गिर गई । लेकिन फिर भी वह खिल खिला कर हंसती नजर आ रही है।

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर iam_a_dreamer_5 नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया । जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है ।

Back To Top
error: Please do hard work...