Funny Video : “ओ भाई, आराम से…सेल्फी लेले”, नदी किनारे पहुंचे दो लड़के हुए लोट-पोट, मिस न करें ये अंतिम पल

Funny Viral Video

सोशल मीडिया पर अभी कुछ इस तरह का वीडियो (Funny Video) देखा जा रहा है जिसे देखकर आप भी हंसने पर मजबूर हो जायेगे। ऐसा वीडियो (Viral Video) शायद ही आपने पहले कभी देख होगा। लोग इस वीडियो को इंटरनेट पर बार – बार देख रहे है।

सेल्फी के चक्कर में आपने लोगो को काफी बार तूफानी करते हुए देखा होगा। तूफानी करने में कभी – कभी कुछ लोग हादसे का शिकार भी हो जाते है। लेकिन फिर भी लोग देखकर सबक नहीं लेते और सेल्फी लेने की अजीबो गरीब तरकीब लगाते है। ऐसी शृंखला में एक वीडियो अभी काफी देखा जा रहा है।

वीडियो में दो लड़कों को एडवेंचर्स सेल्फी लेने का शौक रहता है और इसी चक्कर में दोनों नदी के किनारे पहुंच जाते हैं। फिर देखते ही देखते दोनों एक टीले पर चढ़ जाते हैं और सेल्फी लेने लगते हैं। जैसे ही एक लड़का फोन को क्लिक करता है दोनों के पैर फिसल जाते हैं। दोनों फिर बुरी तरह से लुढ़कते हुए नदी के किनारे जा पहुंचते हैं। कुल मिलाकर सेल्फी के चक्कर में दोनों का हाल ख़राब हो जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

इस वीडियो को bhutni_ke_memes नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है।वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं और साथ ही नेटिजन्स भी खूब प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते दिखाई दे रहे है।

Back To Top
error: Please do hard work...