काफी वीडियोस देखने को मिलती है। और यह देसी जुगाड़ ज्यादातर इंडिया में ही देखने को मिलता है। ऐसे ही अभी एक ट्रॉली का वीडियो इंटरनेट पर देखा जा रहा है।
आज भी काफी जगह आपको वही पुरानी चीजे देखने को मिलेगी जब यदि टीवी नहीं चालू होतो उसको थप्पड़ मारो वह चल जाता है। यह देसी जुगाड़ कहलाता है। ऐसा ही एक और जुगाड़ अभी देखा जा रहा है। जिसमे एक सामान भरी ट्रॉली अपने आप चल पड़ती है। फिर जो होता है वह देखकर आपको भी हंसी आएगी।
यह पूरा नज़ारा किसी बाजार का मालूम होता है। जहा आस पास काफी लोग है। ऐसे में यहा चलती हुई एक ट्रॉली बिजली के खम्बे में घुस जाती है। उसके बाद खम्बे की लाइट तो काफी समय से बंद थी चालू हो जाती है। यह भी देखा जाए तो एक देसी जुगाड़ ही था।
जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन दूसरा बल्ब चालू हो गया
????? pic.twitter.com/wIf2nhW1jM— Doctor Gulati L L B (@DRGulati80) November 12, 2021
इस वीडियो को ट्विटर पर @DRGulati80 ने शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन दूसरा बल्ब चालू हो गया। इस वीडियो को अब तक 18 हजार बार देखा जा चूका है।