नहीं हो रहा दुखों का पहाड़ खत्म? तो घर में करें ये 4 उपाय – नेगेटिव एनर्जी होगी दूर

Upay

अगर बात करें नेगेटिविटी की तो घर में नकारात्मकता बिलकुल भी अच्छी नहीं होती है। क्योकि ये नकारात्मकता इंसान को डिप्रेशन में डाल देती हैं। और अगर घर में एक व्यक्ति को भी नकारात्मकता आ जाए तो परिवार के बाकि लोगों पर भी इसका बुरा असर पड़ता हैं। और अभी देखा जाए तो जो समय चल रहा है वह बहुत ही पॉजिटिव सोच के साथ जीने का है क्योकि जरा भी नेगेटिविटी लाना मतलब टेंशन और बीमारी का घर हैं और कोरोना काल में इससे जितना दूर रहा जाए उतना ही सबके लिए अच्छा हैं।

और आज के समय में देखा जाए तो घर से नकारात्मक सोच को बाहर निकालना बहुत जरुरी हो जाता हैं। और अगर देखा जाए तो वास्तु शास्त्र आपकी मदद भी कर सकता है घर से नकारात्मक सोच को निकालने के लिए और घर में सकारात्मक सोच और ऊर्जा का फिर से माहौल बनाने के लिए। और अगर आप चाहते है ऐसा फिर से तो बस आपको करना होंगे ये चार सरल उपाय। तो कौन से है वो उपाय जिनसे आप घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार एक बार फिर से कर सकते हैं। आईये देखते हैं।

घर में करें ये 4 उपाय

पहला उपाय

आपने सुना होगा कई बार और देखा भी होगा की घर में कोई भी टूटी हुई चीज़ होती है तो घर के बड़े बुजुर्ग उन्हें घर में नहीं रखने देते हैं। उसे बाहर फेक देते हैं। और देखा जाए तो ज्योतिष शास्त्र भी यही कहता है की सबसे पहले आपको घर से आवश्यक वस्तु बाहर निकालना है जो किसी काम की नहीं हैं जैसे की टुटा कांच, टुटा फर्नीचर, टूटे मिटटी के बर्तन, टुटा-फूटा सामान आदि ऐसी वस्तु जिनका कोई उपयोग नहीं है उसे घर में बिना मतलब के नहीं रखना चाहिए। इसके साथ ही घर के गंदे पर्दे और सोफे के कवर भी धोते रहिये। ऐसा इसलिए क्योकि ये सारी चीज़े कहीं न कहीं घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती हैं।

दूसरा उपाय

अगर आपके घर में तुलसी, मनीप्लांट और अन्य सुगंधित पौधे नहीं है तो आज ही लगा ले क्योकि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती हैं। यदि आप मनीप्लांट लगा रहे है तो इसे उत्तर दिशा में लगाए यह शुभ होता है, यदि आप तुलसी का पौधा लगा रहे है तो उसे उत्तर या पूर्वी दिशा में ही लगाए। और अगर आप लाल फूल वाले पौधे लगा रहे है तो उन्हें दक्षिणी भाग में लगाए। इन पौधे को लगाने के बाद आप भी इनके साथ कुछ पल सुकून और शांति से बिताए। जिससे की आपके अंदर की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाएगी।

तीसरा उपाय

अपने घर के उस हिस्से में क्रिस्टल बॉल रखे जिससे की उस बॉल पर सुबह सुबह सूर्य की किरण आ जाए। अगर आपके पास क्रिस्टल बॉल नहीं हो तो भी कोई बात नहीं आप इसकी जगह कांच के बर्तन में भी पानी भर कर पूर्वी दिशा में रख सकते हैं। इससे जब सूर्य की किरण इस बर्तन में भरे पानी पर पड़ेगी तो एक रौशनी निकलेगी जो घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा का नाश कर देती हैं। ध्यान रहे पानी रोज बदलना हैं।

चौथा उपाय

चौथा उपाय आपके लिए बहुत ही सरल होगा क्योकि इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ सुबह-शाम घर की दक्षिण दिशा में धुप बत्ती या अगरबत्ती लगाना हैं। अगर आपका मन करे तो सुबह शाम इसके साथ थोड़ा सा कपूर भी जला सकते हैं। क्योकि कपूर की सुंगंध से मन में सुविचार आते हैं। जो की आपके अंदर की नकारात्मक सोच को दूर करता हैं।

तो बिना देर किये यह 4 उपाय जरूर कर ले क्योकि आज के समय में हर किसी के घर में नकारात्मकता फैली हुई हैं। जिससे की हर कोई परेशान हैं और दुखी हैं। अगर आपको हमारे यह उपाय अच्छे लगे हो तो जरूर शेयर करें और अपनी राय हम तक जरूर पहुँचाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...