अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में उनका कॉमिक अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है । जॉर्जिया ने अभी एक वीडियो पोस्ट किया जहां उनकी मेड उनसे 70 लाख की डिमांड करती नजर आ रही है ।जॉर्जिया के मेड बर्तन धोने में नखरे दिखा रही है और उनसे बड़ी रकम की मांग कर रही है।
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी अपनी कातिलाना अदाओं और अपने हॉटनेस के चक्कर में इंटरनेट का पारा तो हमेशा हाई करती रहती है। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया जिसमें उनकी मेड उनसे 70लाख रूपये की डिमांड करती दिखाई दे रही है।
जॉर्जिया का कॉमिक अवतार
अपने ब्यूटी से लोगों का दिल जीतने वाली जॉर्जिया आजकल कॉमिक अवतार में भी नजर आने लगी है । उनका यह कॉमिक अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है जॉर्जिया ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी मेड उनसे बर्तन धोने के लिए 70 लाख रुपय के डिमांड करती नजर आ रही है।
जॉर्जिया और उनकी मेड का रील वीडियो
जॉर्जिया ने एक रील वीडियो बनाया जिसमें उनकी मेड अलका ने उनका काफी अच्छे से साथ दिया। जहां दोनों मिलकर फिल्म ’फिर हेरा फेरी’ के अक्षय कुमार और राजपाल यादव के डायलॉग के कोई इमिटेट करती दिखाई दे रही है जॉर्जिया ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा –पब्लिक की हाई डिमांड पर अलका वापस आ गई है. इस वीडियो में अलका सिंक में रखे बर्तनों की ओर इशारा करते हुए कहती है कि इसके लिए कम से कम 70 लाख लगेंगे इस पर जॉर्जिया कहती है 70 लाख तो नहीं है मेरे पास।
वीडियो देख फैंस ने दिए जमकर रिएक्शन
View this post on Instagram
दोनों का यह मजेदार वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और उनके इस वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं।एक यूजर ने लिखा- मुझे आपकी कॉमिक टाइमिंग बेहद पसंद आई. आप प्लीज ऐसे वीडियोज और बनाइये. मैं आपकी एक्टिंग और देखना चाहता हूं. वहीं जॉर्जिया की मेड अल्का पर भी यूजर्स खूब प्यार बरसा रहे हैं. कई लोगों ने अल्का के साथ और भी ज्यादा वीडियो बनाने की मांग की है. एक यूजर ने लिखा – हमें अल्का बहुत पसंद है ।