सोशल मीडिया पर रोजाना की तरह के जानवरों के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जो कि लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं I कुछ इसी तरह का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक जिला घास खाते हुए दिखाई दे रहा है I
हम सभी ने अभी तक घोड़े को घास खाते ही वो जरूर देखा है, लेकिन क्या आपने कभी किसी जिराफ को घास खाते हुए देखा है I घास करने के लिए किस तरह का कोई जमीन पर अपना मुंह पहुंचाते हैं I अगर नहीं देखा है, तो हम आपको आज एक ऐसा ही उसका वीडियो दिखाने वाला है जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी I
हम सभी जानते हैं कि जिराफ (Giraffe) की गर्दन (Giraffe Viral Video) काफी बड़ी होती है I जिससे वह बड़ी-बड़ी शाखाओं तक भूल सकते हैं और पेड़ से भी पत्ते तोड़कर आसानी से खा सकते हैं, लेकिन जब जमीन से घास खाने की बारी आती है, तो उन्हें कुछ प्रयास करना होता है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जरा हो जाने से घास खाने के लिए किस तरह से संघर्ष कर रहा है I
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसके बाद यह काफी लोगों द्वारा देखा जा रहा है I इसमें दिखाई दे रहा है कि यह ग्राम अपने सामने के दो पैरों को अलग करता है और कहां तक पहुंचने के लिए अपनी गर्दन को अजीब तरीके से उड़ता है I
जिसको देखना काफी अलग है कांच खाने के बाद फिर खड़ा होता है और फिर वैसा ही करता है देखने में यह काफी मजेदार लगता है जिसको देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगे I
पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज झड़ौदा, के पास 3 महीने इस जिराफ ने घास खाई फिर उसके बाद ये भी PT परेड करना सीख गया😂😂😂https://t.co/STU1ZqdBg3
— Suren (@DelhiCopSuren) May 1, 2022
इस वीडियो को अभी तक 300000 से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है और इसमें कई तरह के कमेंट से भी आपको देखने को मिल जाएगे I आपको बता दें कि जिराफ सबसे लंबे जानवरों में से एक होते हैं और अफ्रीका के जंगलों में सबसे ज्यादा पाए जाते हैं I
यह अपने लंबी गर्दन और पैरों के लिए भी जाने जाते हैं फिर आपको पाने की नै में काफी नुकसान होता है और हफ्ते में में केवल एक बार ही ऐसा करते है I