एक लड़की ने 50 बार Interview में फेल होने के बाद भी नहीं मानी हार, फिर मिली Google में 1 करोड़ की नौकरी

Sampriti Yadav

आपने सुना ही होगा यह “की कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती”। अगर आप सफलता हासिल करना चाहते है तो आपको कड़ी मेहनत करना ही पड़ती है, सपनो को पूरा करने के लिए मेहनत तो करनी ही पड़ती है। अपनी मेहनत के डीएम पर कुछ ऐसा ही कर दिखाया बिहार की एक 24 साल की लड़की ने जिसका नाम संप्रीति यादव है।

एक समय था जब संप्रीति यादव लगातार 50 बार इंटरव्यू में फेल हो गयी थी और उनके पास कोई नौकरी नहीं थी, पर इतनी असफलता के बाद भी संप्रीति ने कभी हार नहीं मानी और आज उनके पास चार कंपनियों का ऑफर है। इसी के साथ Google ने 1.10 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज का भी ऑफर दिया है।

इस जॉब को संप्रीति ने स्वीकार कर लिया है, इनकी इस सफलता से आज उनके घर में खुशी की लहर दौड़ गयी है और उनके परिजन काफी गौरान्वित महसूस कर रहे है। 14 फरवरी से संप्रीति यादव ने गूगल में काम करना शुरू करेंगी, इसी के साथ उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की है।

संप्रीति के लिए गूगल की नौकरी हासिल करना इतना आसान नहीं था, इसके लिए उन्होंने 9 राउंड की परीक्षा पास की है। इन सभी राउंड में संप्रीति ने सवालो के सही जवाब दिए है और तभी उन्हें इतने बड़े पैकेज की नौकरी का ऑफर मिला है। संप्रीति कहती हैं कि अगर कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना लक्ष्य तय करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...