बारात आने से पहले रो पड़ी दुल्हन, तभी सहेली ने कान में जो कहा तुरंत मुस्कुराने लगी

Viral Video

शादी से जुड़ा एक दुल्हन का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल (Viral Video) होता नज़र आ रहा है। वीडियो में दुल्हन अपनी बारात आने से पहले रोती हुई दिखाई दे रही है तभी उसकी एक दोस्त उसके पास आकर उसे चुप करने को कोशिश करती है वह अपनी दोस्त के कान में कुछ ऐसा बोलती है कि रोती हुई दुल्हन एक दम से चुप हो जाती है फेम में यह दृश्य काफी मजेदार होता है।

Ladke Ladki Ka Video

शादी से जुड़े काफी वीडियोस रोजाना इंटरनेट पर देखने को मिलते है इनमे से कुछ वीडियोस इतने मजेदार होते है कि उन्हें देखकर मन ही नहीं भरता। और कुछ वीडियोस काफी लम्बे समय तक देखे जाते है हाल ही में एक दुल्हन का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है। वीडियो में दुल्हन रोती दिखाई दे रही है। लोग दुल्हन को ऐसे रोता देख इमोशनल होते नज़र आ रहे है। तभी अचानक से कुछ ऐसा होता है कि लड़की एक दम से हंसना शुरू कर देती है।

एक दम से चुप हो गयी लड़की

वीडियो में देखा जा सकता है दुल्हन अपने विवाह में बारात आने से पहले जब फूट-फूटकर रो रही थी तभी उसकी सहेली करीब पहुंची. वो उसे चुप कराने के लिए कान में ऐसी बात कहती है कि दुल्हन तुरंत चुप हो गई और मुस्कुराने लगी. दरअसल सहेली ने दुल्हन के कान में कहा कि वो रोना बंद कर दे. रोने से अगर मेकअप उतर गया तो बारात वापस चली जाएगी. मजेदार है कि दुल्हन इतना सुनते ही तुरंत चुप हो गई. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FunTaap Official 😎 (@funtaap)

वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। इसके अलावा इस वीडियो को और भी अलग -अलग प्लेटफॉर्मो पर देखा जा सकता है। वीडियो लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Back To Top
error: Please do hard work...