माधुरी दीक्षित के गाने पर दो लड़कियों ने किया बेशुमार डांस – सोशल मीडिया पर छाया विडियो

छोटे पर्दें की दो एक्ट्रेस का गजब का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Viral Video) होता नज़र आ रहा है। वीडियो में दोनों कुछ इस तरह डांस करती हुई नज़र आ रही है कि लोगो पर से उनका ध्यान नहीं हट रहा है। माधुरी दीक्षित के गाने पर छोटे पर्दें कि दो कलाकारों ने किया बेशुमार डांस हुआ वायरल।

डांस के काफी वीडियोस अपने देखे होंगे लेकिन अभी वायरल इस वीडियो में इन दोनों एक्ट्रेस का गजब कि एनर्जी वाला डांस आपको भी खूब पसंद आएगा।

वीडियो को देखने में लग रहा है यह किसी सोसाइटी के ग्रॉउंड का वीडियो है। जहा यह दोनों डांस करती नज़र आ रही है। वीडियो में दोनों एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के एक सांग “बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल” पर जोरदार ठुमके लगाती दिखाई दे रही है। डांस के साथ दोनों के कमाल के एक्सप्रेशन भी लोगो को मदहोश कर रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Shetty🧿 (@aditishetty22)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया। वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रहा है इस वीडियो को अब तक हजारो बार देखा जा चूका है। वीडियो पर जमकर रिएक्शन भी देखने को मिल रहे है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में काफी ‘फायर’ और ‘हार्ट’ इमोजी देखने को मिल रहे है।

Back To Top
error: Please do hard work...